उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा नेता रईसउद्दीन कुरैशी का कोरोना से निधन

समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष रईसउद्दीन कुरैशी का शुक्रवार सुबह कोरोना के चलते निधन हो गया. जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली.

रईसउद्दीन कुरैशी
रईसउद्दीन कुरैशी

By

Published : Apr 30, 2021, 10:10 PM IST

आगरा : समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष रईसउद्दीन कुरैशी का कोरोना के चलते निधन हो गया. वह काफी दिनों से कोरोना से ग्रसित थे. आगरा के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इस खबर के बाद सपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई.

समाजवादी पार्टी के पुराने नेता और पूर्व महानगर अध्यक्ष रईसउद्दीन कुरैशी का शुक्रवार सुबह कोरोना से निधन हो गया. आगरा के निजी अस्पताल में वह भर्ती थे. सपा नेता रईसउद्दीन कुरैशी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के काफी करीब थे. उन्हें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वर्ष 2016 में आगरा में पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया था. इस दौरान उन्होंने समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया था, लेकिन बाद में सपा की अंदरूनी कलह के कारण उन्हें जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.

इसे भी पढ़ें-SRN अस्पताल में बेड न मिलने से मरीज की मौत

अल्पसंख्यक समाज के बड़े नेता थे रईसउद्दीन कुरैशी

समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए रईसउद्दीन कुरैशी ने काफी संघर्ष किया था. वह अल्पसंख्यक समाज के बड़े नेताओं में से एक थे. अब इस दुखद खबर के बाद सपा नेता रईसउद्दीन कुरैशी के चाहने वालो में गहरा शोक है. सपा के तमाम नेता रईसउद्दीन कुरैशी को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details