उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में व्यापारी से मारपीट का मामला- सपा नेता ने की पीड़ित से मुलाकात

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में व्यापारी के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सपा नेता समेत कई जनप्रतिनिधि ने पीड़ित व्यापारी से घर जाकर मुलाकात की.

etv bharat
सपा नेता ने की पीड़ित व्यापारी से मुलाकात

By

Published : Aug 28, 2020, 9:30 PM IST

आगरा: जिले में बुधवार की रात थाना बरहन के कस्बा निवासी एक व्यापारी के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामला मीडिया के संज्ञान में आने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और व्यापार मंडल के सदस्य उसके घर पहुंचे और आरोपी सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पूर्व विधायक, सपा नेता ने की पीड़ित के घर पहुंचकर दोषी पुलिस वालों की बर्खास्तगी की मांग की है. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पीड़ित के घर पहुंच कर बयान लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

सपा नेता ने की पीड़ित व्यापारी से मुलाकात.

थाने में हुई थी व्यापारी की पिटाई
विधानसभा एतमादपुर के कस्बा बरहन के मोहल्ला अशोक नगर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस द्वारा व्यापारी के साथ थाने में मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार सुबह व्यापार मंडल बरहन के लोग थाने पहुंचे और पीड़ित की तरफ से तहरीर दी गई. वहीं दोषी सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. पुलिस के खिलाफ तहरीर आने पर विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में थाने का कार्यभार देख रहे चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा महीपाल सिंह पीड़ित के घर पहुंचे. सरकारी गाड़ी में पीड़ित को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आंवलखेड़ा ले जाया गया.

जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित से की मुलाकात
शुक्रवार को पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, भाजपा विधायक राम प्रताप सिंह चैहान के प्रतिनिधि राजू परमार, सपा नेता दिनेश यादव, व्यापार मंडल बरहन के अध्यक्ष प्रियकांत सिसौदिया, भाजपा नेता बीरेन्द्र जैन, कैलाश ठाकुर और श्री निवास ने पीड़ित प्रहलाद कुशवाह के घर जाकर हाल लिया.

पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने आरोपी सिपाहियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा से मिलेंगे और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और अभियोग दर्ज करने की मांग करेंगे. सपा नेता दिनेश यादव ने आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हजारों लोगों के साथ सोमवार को बरहन से एतमादपुर 11 किलोमीटर पैदल जाकर धरना देंगे.

क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर ने दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह शुक्रवार को पीड़ित के घर पहुंचीं. वहां उन्होंने पीड़ित का बयान दर्ज किया. अर्चना सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाहियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details