उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में मेधावी छात्राओं को सपा नेता ने दी साइकिल - सपा नेता दिनेश यादव

उत्तर प्रदेश के आगरा में सपा नेता ने मेधावी छात्राओं को साइकिल उपहार स्वरूप देकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादी कार्यकर्ताओं ने 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया.

मेधावी छात्राओं को साइकिल गिफ्ट कर मनाया अखिलेश का जन्मदिन
आगरा में मेधावी छात्राओं को सपा नेता ने दी साइकिल

By

Published : Jul 1, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 11:06 PM IST

आगरा: जिले में मेधावी छात्राओं को साइकिल उपहार स्वरूप देकर सपा नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. इस दौरान मेधावी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 47 वां जन्मदिन प्रदेश भर में सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया. एत्मादपुर विधानसभा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव खांडा में मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया. समाजवादी युवा नेता दिनेश यादव ने यूपी बोर्ड की इंटर मीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा सोनम यादव और प्राची यादव को साइकिल और मिठाई भेंट कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 47 वां जन्मदिन मनाया.

सपा नेता दिनेश यादव ने कहा कि खांडा गांव की दोनों छात्राओं ने 80% अंक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन किया है. कार्यक्रम में उपस्थित समाजवादी कार्यकर्ताओं ने 2022 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा किया और अखिलेश यादव के स्वस्थ रहने की कामना की.

कार्यक्रम में किशन यादव, पप्पू यादव, जयवीर सिंह, मुकेश पहलवान ,राजेंद्र पहलवान, हरविलास, कालीचरन, लाखन सिंह, रमेश बाबा, अंगद सिंह, हरिओम, रामवीर, संदीप, सहित अन्य उपस्थित रहे.

Last Updated : Jul 1, 2020, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details