उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरीली शराब पर सियासत जारी...रालोद-कांग्रेस के बाद अब सपा की बारी

आगरा (Agra) के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रक्षाबंधन को जहरीली शराब (Jaharili Sharab) पीने से शुरू हुआ मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस और रालोद के बाद अब पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए समाजवादी (samajwadi party) पार्टी का 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रविवार को आगरा पहुंचेगा.

सपा का प्रतिनिधि मंडल जहरीली शराबकांड के पीड़ित परिवारों से मिलेगा.
सपा का प्रतिनिधि मंडल जहरीली शराबकांड के पीड़ित परिवारों से मिलेगा.

By

Published : Aug 29, 2021, 3:19 PM IST

आगरा: जिले में जहरीली शराब (poisonous liquor) के सेवन से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. आगे आने वाले दिनों में ये संख्या और बढ़ने की संभावना है. सूबे में जहरीली शराब से लोगों की मौत पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस और रालोद के बाद अब समाजवादी पार्टी (samajwadi party) भी मैदान में उतर आई है. जहरीली शराब से लोगों की मौत और जहरीली शराब के कारोबार को लेकर योगी सरकार (Yogi Sarkar) को घेरा जा रहा है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार आगरा के डौकी थाना क्षेत्र, ताजगंज थाना क्षेत्र और शमशाबाद थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से मौतों की जानकारी के साथ ही मृतकों के परिजनों से मिलेगा.

शराब तस्करों ने ताजनगरी के गांव-देहात में रक्षाबंधन पर खूब जहरीली शराब खपाई थी. इसी का नतीजा है कि जहरीली शराब के सेवन से जिले में अब तक 17 लोगों की मौत हुई है. जहरीली शराब के कहर से मौत का सिलसिला अभी थमा नहीं है. पुलिस भी जहरीली शराब का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

सपा का प्रतिनिधि मंडल जहरीली शराबकांड के पीड़ित परिवारों से मिलेगा.
समाजवादी पार्टी अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जहरीली शराब कांड मामले की जांच और पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए 6 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल बनाया है. यह प्रतिनिधि मंडल रविवार को डौकी थाना क्षेत्र के गांव कोलारा कलां, गांव बरकुला के साथ ही ताजगंज थाना क्षेत्र स्थित गांव देवरी और शमशाबाद थाना क्षेत्र स्थित गांव गढ़ी जहानसिंह, गांव मेहरमपुर और गांव चितौरा के पीड़ित परिवारों से मिलेगा. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने विधान परिषद सदस्य दिलीप यादव के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बनाया है, जिसमें आगरा सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव, वरिष्ठ महिला सपा नेता ममता टपलू, फतेहाबाद विधानसभा अध्यक्ष सौरव शर्मा शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल रविवार को जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों के परिवारों से मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-जहरीली शराब का कहर: मरने वालों की संख्या हुई 17, 25 हजार के इनामी तस्कर ने किया सरेंडर

जहरीली शराब से हुई मौत मामले में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल और रालोद का प्रतिनिधि मंडल सभी पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दे चुका है. इसके साथ ही रालोद और कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने योगी सरकार को घेरने के साथ ही पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग भी कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details