आगरा: जिले में जहरीली शराब (poisonous liquor) के सेवन से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. आगे आने वाले दिनों में ये संख्या और बढ़ने की संभावना है. सूबे में जहरीली शराब से लोगों की मौत पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस और रालोद के बाद अब समाजवादी पार्टी (samajwadi party) भी मैदान में उतर आई है. जहरीली शराब से लोगों की मौत और जहरीली शराब के कारोबार को लेकर योगी सरकार (Yogi Sarkar) को घेरा जा रहा है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार आगरा के डौकी थाना क्षेत्र, ताजगंज थाना क्षेत्र और शमशाबाद थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से मौतों की जानकारी के साथ ही मृतकों के परिजनों से मिलेगा.
शराब तस्करों ने ताजनगरी के गांव-देहात में रक्षाबंधन पर खूब जहरीली शराब खपाई थी. इसी का नतीजा है कि जहरीली शराब के सेवन से जिले में अब तक 17 लोगों की मौत हुई है. जहरीली शराब के कहर से मौत का सिलसिला अभी थमा नहीं है. पुलिस भी जहरीली शराब का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.
जहरीली शराब पर सियासत जारी...रालोद-कांग्रेस के बाद अब सपा की बारी - samajwadi party delegation
आगरा (Agra) के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रक्षाबंधन को जहरीली शराब (Jaharili Sharab) पीने से शुरू हुआ मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस और रालोद के बाद अब पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए समाजवादी (samajwadi party) पार्टी का 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रविवार को आगरा पहुंचेगा.
सपा का प्रतिनिधि मंडल जहरीली शराबकांड के पीड़ित परिवारों से मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-जहरीली शराब का कहर: मरने वालों की संख्या हुई 17, 25 हजार के इनामी तस्कर ने किया सरेंडर
जहरीली शराब से हुई मौत मामले में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल और रालोद का प्रतिनिधि मंडल सभी पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दे चुका है. इसके साथ ही रालोद और कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने योगी सरकार को घेरने के साथ ही पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग भी कर चुका है.