उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'अखिलेश यादव के विकास कार्यों को अपना बता रही योगी सरकार' - samajwadi party attacks

समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश महासचिव अवनींद्र यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के विकास कार्यों को योगी सरकार अपना बता रही है.

अवनींद्र यादव
अवनींद्र यादव

By

Published : Mar 22, 2021, 7:09 PM IST

आगरा :योगी सरकार के चार साल पूरे होने का जश्न पूरे प्रदेश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन योगी सरकार के इन चार साल पर सपाइयों ने प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव अवनींद्र यादव ने सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली को निकम्मा करार दिया. साथ ही उन्होंने कोरोना काल के दौरान योगी सरकार द्वारा बरती गई लापरवाहियों को उजागर करने का दावा किया है.

अवनींद्र यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

इसे भी पढ़ें-भाजपा ने जनता से किए सिर्फ झूठे वादेः आप

'सपा के विकास कार्यों का कर रहे उद्घाटन'

अवनींद्र यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रदेश में योगी सरकार ने कोई विकास का कार्य नहीं किया है. अखिलेश यादव के विकास मॉडल के सभी प्रोजेक्ट को हथिया कर उनके शिलान्यास और फीता काटने में लगे हैं. इनका खुद का कोई विकास का एजेंडा नहीं है.' उन्होंने आगे कहा 'योगी सरकार सिर्फ विपक्ष को कुचलना चाहती है. इस प्रदेश में पहले भी सपा के कार्यकर्ता सड़कों पर विभिन्न धरने और रैलियां कर चुके हैं. जेल भरो आंदोलनों में भी भाग लिया है, लेकिन योगी सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है. लगतार सपाइयों को फर्जी मुकदमे में फंसाकर महीनों जेल में ठूसा जा रहा है.'

इसे भी पढ़ें-300 मीटर से बड़े एरिया वाले घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य : मंत्री महेंद्र सिंह

'2022 में सपा लाएगी पूर्ण बहुमत'

योगी सरकार के 4 साल को निकम्मा करार देते हुए अवनींद्र यादव ने 2022 में होने वाले चुनावों में सपा को उभरती हुई पार्टी बताया. उन्होंने अखिलेश यादव की लोकप्रियता और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के ऊपर 2022 में जीत दर्ज करने की बात कही. बता दें कि अखिलेश यादव इन दिनों पूरे प्रदेश का भ्रमण कर सपाइयों में जोश भर रहे हैं, जिससे समाजवादी लोगों में फिर से विश्वास और मनोबल बढ़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details