आगरा:ताजमहल के पार्श्व में टेंट सिटी बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी प्राथमिकता के साथ इस पर आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) अधिकारियों के साथ काम कर रही हैं. इसके लिए मेहताब बाग के पास ताज व्यू गार्डन की जमीन चिह्नित की गई है. एडीए टेंट सिटी के लिए संबंधित विभागों से एनओसी के लिए लगातार बैठक कर रहा है. लेकिन, आगरा के टेंट सिटी प्रोजेक्ट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है. सपा मुखिया ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बनारस की टेंट सिटी के फोटो और आगरा की प्रस्तावित टेंट सिटी से जुड़ी ईटीवी भारत की खबर शेयर करके तंज कसा है. जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया पर बनारस टेंट सिटी की बदहाल स्थिति की फोटो के साथ आगरा में प्रस्तावित टेंट सिटी से जुड़ी ईटीवी भारत की खबर शेयर की. इससे उन्होंने योगी सरकार को घेरने का काम किया. सपा मुखिया ने लिखा है, 'बनारस में बनी टेंट सिटी के हश्र को याद करते हुए, इस बार टेंट सिटी अच्छे ठेकेदारों से बनवाइयेगा और वो उप्र के हों तो और अच्छा होगा. नहीं तो जवाब देने से पहले ही वो फरार हो जाएंगे. ... और हां एक बात और ताजमहल के पास यमुना जी को भी स्वच्छ करवा लीजिएगा, क्योंकि, यही आगे जाकर... गंगाजी में मिलकर बनारस भी जाती है.
ये है आगरा का टेंट सिटी प्रोजेक्ट
आगरा में पर्यटन कारोबार को गति देने और पर्यटकों के रात्रि प्रवास के लिए आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने टेंट सिटी बसाने की योजना बनाई. एडीए ने मेहताब बाग के पास यमुना किनारे ताजमहल के पार्श्व में ताज व्यू गार्डन को चिह्नित किया है. जहां पर टेंट सिटी बसाने के लिए चार कंपनी अपना प्रजेंटेशन दे चुकी हैं. अधिकारी भी लगातार टेंट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर बैठक कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी कर रही हैं. सरकार का पूरा जोर टेंट सिटी पर है, जिससे आगरा के पर्यटन कारोबार को बूम दी जा सके.
नीरी की रिपोर्ट का इंतजार