उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अवैध असलहों सहित 3 लुटेरे गिरफ्तार, नगदी भी बरामद - आगरा पुलिस

आगरा में थाना सैंया पुलिस ने तीन लुटेरों को अवैध तंमचों के साथ पकड़ लिया. गिरफ्तार लुटेरों से लूट की नगदी भी बरामद हुई. पुलिस ने तीनों लुटेरों को जेल भेज दिया.

पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश.

By

Published : Sep 25, 2020, 10:47 AM IST

आगरा: खेरागढ़ विधानसभा की थाना सैंया पुलिस को दो बाइकों पर जा रहे तीन लुटेरों को अवैध तंमचों के साथ पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पकड़े गए लुटेरों से लूट की नगदी भी बरामद हुई है. पुलिस ने तीनों लुटेरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.


पुलिस के अनुसार, थाना सैंया स्थित तेहरा में वेदप्रकाश और विजयपाल सिंह अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान पर सैल्समैन का कार्य करते है. मंगलवार शाम को दुकान बंद करके दोनों बिक्री के 52 हजार की नगदी अपने-अपने बैगों में रखकर इरादत नगर घर जा रहे थे. तभी रास्ते में बाइक सवार लुटेरों ने उनका रास्ता रोक तमंचा तानकर रुपयों से भरा बैग लूट ले गए. जिसकी रिपोर्ट वेदप्रकाश ने थाना सैंया में दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी.

गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि सैल्समैन से लूट करने वाले लुटेरे दो बाइकों पर सवार होकर जा रहे हैं. जिस पर सैंया पुलिस ने शीघ्रता दिखाते हुए लुटेरों की घेराबंदी करना शुरू कर दिया. पास के थाने इरादत नगर पुलिस को लुटेरों को पकड़ने में सहयोग करने की सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए इरादतनगर पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से 1 लाख 37 हजार की नगदी, 3 तंमचे, 3 जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद किए गए.

पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम संजय पुत्र रामवीर सिंह निवासी कबूलपुर थाना मलपुरा आगरा, श्यामवीर पुत्र गंगा सिंह निवासी खड़बाई थाना सिंकदरा आगरा और सुनील पुत्र रामवीर सिंह निवासी प्रगतिपुरम थाना सादाबाद हाथरस बताया. पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि ये बाइकें उनकी हैं और इन्हीं से लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं. इसी एक महीने में वे लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. आगरा के अलग-अलग थानों पर इनके नाम से कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details