उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फेसबुक पर युवती से प्यार के बाद भागकर रचाई शादी, अपहरण का लगा आरोप, दी जान - बाह थाना क्षेत्र

आगरा में एक युवक को राजस्थान की एक युवती से फेसबुक के जरिए प्यार हो गया. उसने युवती से शादी कर ली. युवती के परिजनों द्वारा अपहरण का मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने युवती को राजस्थान से बरामद कर लिया. इससे आहत युवक ने आत्महत्या कर ली.

etv bharat
प्रेमिका को पुलिस द्वारा ले जाने के बाद युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 15, 2022, 8:45 PM IST

आगराःजनपद के बाह थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि बाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला क्रांति नगर कस्बा जरार में रविवार की दोपहर राजवीर (24) अचानक गायब हो गया. परिजनों की काफी खोजबीन के बाद सोमवार को गांव आम के पुरा के पास उसका शव आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार युवक को कुछ महीनों पूर्व राजस्थान के जिला बूंदी क्षेत्र की एक युवती से फेसबुक के जरिए प्यार हो गया था. 6 माह पूर्व दोनों ने राजस्थान से भागकर शादी कर ली थी. युवती के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ें- अष्टभुजा पहाड़ पर दर्शन के दौरान दोस्तों के बीच चली गोली

राजस्थान में युवती के अपहरण के दर्ज मुकदमे में थाना बाड़ी की पुलिस ने क्षेत्रीय बाह पुलिस के साथ रविवार को युवक राजू के घर कस्बा जरार पहुंचकर 5 माह की गर्भवती युवती को बरामद कर लिया था. इसके बाद पुलिस युवती को लेकर राजस्थान चली गई. ग्रामीणों ने बताया कि युवती को साथ ले जाने एवं पुलिस कार्रवाई के डर से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. राजस्थान पुलिस से भी मामले में संपर्क कर पूरे मामले का पता लगाया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details