आगराःजनपद के बाह थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने आत्महत्या कर ली. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि बाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला क्रांति नगर कस्बा जरार में रविवार की दोपहर राजवीर (24) अचानक गायब हो गया. परिजनों की काफी खोजबीन के बाद सोमवार को गांव आम के पुरा के पास उसका शव आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार युवक को कुछ महीनों पूर्व राजस्थान के जिला बूंदी क्षेत्र की एक युवती से फेसबुक के जरिए प्यार हो गया था. 6 माह पूर्व दोनों ने राजस्थान से भागकर शादी कर ली थी. युवती के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था.