आगराःजिले के दयालबाग क्षेत्र के जयराम बाग निवासी सचिन चौहान की अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि सचिन की हत्या के पीछे पैसों के लेन-देन की वजह सामने आई है. आरोपियों के अनुसार सचिन पर 40 लाख रुपये की उधारी थी. जिसे वह चुका नहीं रह था. इन पैसों की खातिर ही सचिन के खास दोस्त सुमित असवानी ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर सचिन की मौत की पटकथा लिखी थी.
ऐसे हुआ खुलासा
बता दें 21 जून को देर रात तक जब सचिन घर लौट कर नहीं आया तो सचिन की मां ने अपने बेटे की चिंता में अपने भतीजे से सचिन के नंबर पर कॉल मिलवाया. दूसरी तरफ से सचिन का फोन किसी और ने उठाया. सचिन के दोस्तों ने उसकी लोकेशन नोएडा बताई. अनीता को जब शक हुआ तो उन्होंने अपने बेटे से बात करने की इच्छा जाहिर की, लेकिन शातिरों ने यह कहते हुए फोन स्विच कर दिया कि नोएडा आने का कारण आपको सचिन ही बताएगा. इस बात के बाद सचिन का फोन स्विच ऑफ हो गया.
22 जून को भी सचिन घर नहीं लौटा तो सचिन के पिता सुरेश चौहान ने थाना न्यू आगरा में अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज करा दी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया. थाना पुलिस और एसटीएफ सचिन की तलाश में जुट गई. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से सचिन के फोन की लोकेशन पता लगाई. पुलिस ने सचिन की कॉल डिटेल्स की भी जांच की थी. जिस पर आखिरी कॉल सचिन के दोस्त सुमित असवानी ने किया था. इसी से पुलिस की शक की सुई सचिन के दोस्तों पर अटक गई.
इसे भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में पत्नी लापता, दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मनाते मिला पति
रविवार की रात को इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को एसटीएफ ने कमला नगर क्षेत्र से धर-दबोचा. गिरफ्तार आरोपी फर्जी दस्तावेज से एक सिम लेने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर सचिन की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कड़ी पूछताछ में सभी आरोपी टूट गए. उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपियों के मुताबिक सचिन चौहान की हत्या की साजिश 25 दिन पहले ही रची जा चुकी थी. 21 जून को मौका पाकर सचिन को न्यू आगरा क्षेत्र में स्थित एक पानी के प्लांट पर ले जाया गया, जहां सभी ने शराब पी. उसी का फायदा उठा कर सचिन की हत्या कर दी गई. सचिन के मुंह पर लेमिनेशन वाली पॉलिथीन के रोल को कस कर लपेट दिया गया. जिससे दम घुटने से सचिन की मौत हो गई.
पीपीई किट में किया अंतिम संस्कार