उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में ताज हॉफ मैराथन में दमखम दिखाएंगे देशभर के धावक, आप भी ऐसे ले सकते हैं हिस्सा - आगरा की खबर

आगरा में ताज हॉफ मैराथन में देशभर के धावक दमखम दिखाएंगे. इसमें आप भी हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 11:56 AM IST

आगराः आगरा में हॉफ मैराथन का आयोजन 14 जनवरी को होगा. इसमें आगरा के साथ ही देशभर के धावक दमखम दिखाएंगे. आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित हॉफ मैराथन से लोगों को संदेश दिया जाएगा कि खेलों को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाएं. इससे स्वस्थ समाज का निर्माण होगा.

आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन अध्यक्ष डाॅ. विकास मित्तल ने बताया कि आगरा में हॉफ मैराथन तीन कैटगरी में होगी. इनमें 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी की श्रेणी शामिल है. सभी श्रेणी के विजेता धावकों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके साथ ही सभी पार्टिसिपेन्टस को टीशर्ट, मैडल, टाइमिंग चिप युक्त बिब दी जाएंगी.

तीन प्रोमो रन का होगा आयोजन
आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डाॅ. संजय गुप्ता ने बताया कि पांच किमी का प्रथम प्रोमो 14 जनवरी को खेलगांव से प्रारम्भ होकर पोहिया घाट होकर खेलगांव तक होगा. दूसरा प्रोमो 10 किमी का एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर लाल किला, ताजमहल, सर्किट हाउस मार्ग से होकर एकलव्य स्टेडियम पर ही समाप्त होगा. वहीं, तीसरा प्रोमो वेलेन्टाइन थीम पर आयोजित किया जाएगा.

महिलाएं साड़ी में दौड़ेंगी
चारू कपूर ने बताया कि महिलाओं के लिए साड़ी रन का आयोजन होगा. इसमें महिलाएं साड़ी पहनकर दौड़ेंगी. इससे ये संदेश दिया जाएगा कि, हर व्यक्ति दौड़ सकता है. इसके बाद 3 मार्च को सभी प्रतिभागियों के लिए फोटोग्राफ, हाइड्रेशन एवं स्वादिष्ट अल्पाहार की व्यवस्था की गई है.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
संकल्प ने बताया कि आगरा में 5 किमी का कटऑफ टाइम एक घंटा, 10 किमी के लिए दो घंटा और 21 किमी के लिए कटऑफ टाइम साढ़े तीन घंटा होगा. 12 वर्ष की उम्र से अधिक हर व्यक्ति हॉफ मैराथन में हिस्सा ले सकता है. इसे भी हॉफ मैराथन में भाग लेना चाहते हैं. वे आनलाइन रजिस्ट्रेशन और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः गुरुद्वारा सेवादार को विदेश से खालिस्तान समर्थक की धमकी, सीएम योगी से शिकायत करना पड़ेगा जान पर भारी

ये भी पढ़ेंः अयोध्या-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस आज से पहली बार यात्रियों के लिए पटरी पर दौड़ेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details