आगरा :शहर के एक कॉलेज में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. कॉलेज के एक प्रोफेसर पर छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया. अभाविप ने आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की. वहीं कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच कराने की बात कही है.
आगरा शहर के एक नामचीन कॉलेज में एक प्रोफेसर ने छात्रा को कक्ष में बुलाकर उससे अभद्रता और अश्लील हरकत कर डाली. इस बात की शिकायत छात्रा ने लिखित में कॉलेज प्राचार्य को दी. इसके बावजूद प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. इससे परेशान छात्रा ने एबीवीपी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया. इसके बाद गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रताओं के साथ कॉलेज के तमाम छात्र-छात्राए प्राचार्य के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीते बुधवार को कॉलेज की एक छात्रा को एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर रसायन विज्ञान के एक प्रोफेसर ने कक्षा में बुलाया था. छात्रा जब कक्षा में पहुंची तो वहां प्रोफेसर के अलावा कोई मौजूद नहीं था.