उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, प्रोफेसर पर लगाया छात्रा से छेड़खानी का आरोप - आगरा कॉलेज में हंगामा

शहर के एक कॉलेज के प्रोफेसर पर छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से घटना के विरोध में हंगामा किया गया.

कॉलेज में छेड़खानी के विरोध में हंगामा.
कॉलेज में छेड़खानी के विरोध में हंगामा.

By

Published : Apr 20, 2023, 5:10 PM IST

कॉलेज में छेड़खानी के विरोध में हंगामा.

आगरा :शहर के एक कॉलेज में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. कॉलेज के एक प्रोफेसर पर छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया. अभाविप ने आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की. वहीं कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच कराने की बात कही है.

आगरा शहर के एक नामचीन कॉलेज में एक प्रोफेसर ने छात्रा को कक्ष में बुलाकर उससे अभद्रता और अश्लील हरकत कर डाली. इस बात की शिकायत छात्रा ने लिखित में कॉलेज प्राचार्य को दी. इसके बावजूद प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. इससे परेशान छात्रा ने एबीवीपी को पूरे प्रकरण से अवगत कराया. इसके बाद गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रताओं के साथ कॉलेज के तमाम छात्र-छात्राए प्राचार्य के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीते बुधवार को कॉलेज की एक छात्रा को एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर रसायन विज्ञान के एक प्रोफेसर ने कक्षा में बुलाया था. छात्रा जब कक्षा में पहुंची तो वहां प्रोफेसर के अलावा कोई मौजूद नहीं था.

आरोप है कि प्रोफेसर ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. विरोध करने पर कॉलेज से निकलवाने की धमकी दी. इस बात की शिकायत छात्रा ने बुधवार को ही कॉलेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ला से की. शाम तक प्रोफेसर के खिलाफ कोई कार्रवाई न होने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कॉलेज में पहुंचकर धरना देना शुरू कर दिया. आरोपी प्रोफेसर को कॉलेज से हटाने की मांग की है. कॉलेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ला ने बताया कि एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच सौंपी हैं. दो दिन में कमेटी जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगी. इसके आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :आगरा में अनचाहे बच्चों को मिलेगा पालना, ऐसे होगा लालन-पालन

ABOUT THE AUTHOR

...view details