आगरा: भव्य राम मंदिर निर्माण लिए निधि एकत्रित करने के लिए आरएसएस के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठन जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए है. आरएसएस चाहती है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम मंदिर के निर्माण में भारतवर्ष में निवास करने वाले प्रत्येक हिन्दू के घर से रुपया लगना चाहिए जिससे उसके आने वाली पीढ़ियों के मन में किसी तरह का मलाल नहीं रहे की भगवान राम के मंदिर निर्माण में हमारे पूर्वज सहयोग नहीं कर पाए.
प्रशिक्षण शिविर में दी जानकारी
मकर संक्रांति से शुरू होने वाले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान के लिये संघ ने अभियान में लगे स्वंयसेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए रविवार को खेरागढ़ और जगनेर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में प्रशिक्षण शिविर लगाया. प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ आगरा विभाग के विभाग कार्यवाह पंकज खण्डेलवाल ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से स्वंयसेवकों को प्रशिक्षण दिया. अभियान में जन-जन से सहयोग लेने के लिये संगठन के स्वंयसेवकों को विस्तारक की भूमिका में लगाया गया है.
दान के लिए नहीं बनाया जाए दबाव
खेरागढ़, जगनेर और सैंया में नगर व खण्ड के सभी मोहल्लों, बस्तियों, गाँवों की अलग-अलग टोली का गठन किया गया है. टोली के सदस्य अपनी बस्ती में घर-घर जाकर अयोध्या में निर्मित प्रभु श्रीराम के दिव्य भव्य मन्दिर निर्माण के लिये जन-जन से आर्थिक सहयोग प्राप्त करेंगे साथ ही उन्हें ये भी समझाया गया कि वे अनावश्यक रूप से किसी पर कोई दबाव नहीं बनाएं. जो भी दानदाता अपनी श्रद्धा और क्षमता के अनुरूप दान दे उसे सहर्ष स्वीकार करें. प्रशिक्षण वर्ग में खेरागढ़ और जगनेर के नगर व खण्ड के सभी विस्तारकों को किट प्रदान की गयी.