उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपनों की खबर नहीं तो राख उठाने श्मशान घाट पहुंचे RSS के स्वयंसेवक - आरएसएस आगरा

आगरा में कोरोना से इतनी मौतें हो रही हैं कि श्मशान घाटों पर राख उठाने के लिए कोई नहीं है. इसके लिए आरएसएस के स्वयंसेवक आगे आए हैं. शनिवार को स्वयंसेवकों ने शाहगंज श्मशान घाट की साफ-सफाई की और श्रमदान किया.

RSS की पहल.
RSS की पहल.

By

Published : May 2, 2021, 2:14 PM IST

आगरा: कोरोना के इस त्रासदी से हर कोई लड़ रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी और बेड की कमी से प्रतिदिन मौतें हो रही हैं. कोरोना का कहर इतना है कि श्मशान घाटों पर शवों के दाह संस्कार के लिए परिजन तक नहीं आ रहे हैं. आलम यह है कि घाटों पर शवों के राख उठाने के लिए भी परिजन नहीं आ रहे. ऐसे में आरएसएस के स्वयं सेवकों ने इसका बीड़ा उठाया है.

RSS की पहल.

आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने श्मशान की साफ सफाई की
कोरोना काल में जब लोग घर में कैद होने को मजबूर हैं. ऐसे में लोगों की सहायता के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक आगे आए हैं. शनिवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पश्चिम महानगर, पृथ्वीनाथ नगर की प्रकाश शाखा के स्वयं सेवकों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजा हरिश्चन्द्र मोक्ष धाम (मल्ल का चबूतरा) शाहगंज के श्मशान घाट पर श्रम दान व साफ सफाई का कार्य किया.

इसे भी पढ़ें :बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता को दी मुखाग्नि

श्मशानों पर फैली अव्यवस्था
आगरा में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. शहर में मरने वालों की संख्या भी बहुत ज्यादा है. श्मशानों की हालत ऐसी है कि घाट पर पैर रखने तक की जगह नहीं है. शव के अंतिम संस्कार करने के लिए कतारें लगी हुई हैं. ताजगंज जैसे बड़े शमशान घाटों की विद्युत दाह संस्कार की मशीनें भी खराब हो चुकी हैं. जिनकी मरम्मत की जा रही है. श्मशान घाट पर ज्यादा शव जलने से अव्यवस्था फैल चुकी है. इन्हीं सबके मद्देनजर स्वयंसेवकों ने श्मशान घाट पर श्रमदान किया.

ये लोग रहे उपस्थित
इस पूरे कार्यक्रम में सह महानगर कार्यवाह प्रदीप नगर कार्यवाह पंकज व नगर के पर्यावरण प्रमुख सुरेन्द्र सिंह कोटिया, शाखा कार्यवाह विमल, मुख्य शिक्षक अमित, मनोज, विमल बघेल, निखिल आदि स्वयंसेवकों व पार्षद आशीष पाराशर, केशव शर्मा, अशोक कुलश्रेष्ठ शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details