उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश की भूमि को खोना और विभाजन कराना कांग्रेस की फितरत है: इंद्रेश कुमार - आगरा ताजा समाचार

यूपी के आगरा में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने संघ और बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद इंद्रेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस और पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला.

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार.

By

Published : Aug 29, 2019, 2:33 PM IST

आगरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने बुधवार को संघ और बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद इंद्रेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस और पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला.
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा-

  • देश की भूमि को खोना और विभाजन कराना कांग्रेस की फितरत है. इसमें कांग्रेस हमेशा से खुश होती रही है.
  • पाकिस्तान की गीदड़ भभकी और धमकी पर अब भारत को जवाब देना आ गया है.
  • प्रधानमंत्री का नारा 'छोटा परिवार भी एक देश सेवा' को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए.
    आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार.

जय हिंद, जय हिंदुस्तान की होगी गूंज-
आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि हम 130 करोड़ लोग यही चाहते हैं कि हमारा झंडा कभी झुके ना. कोई भी बलिदान व्यर्थ न जाय. जो जमीन चली गई है. सदा के लिए जय हिंदुस्तान, जय हिंद, की गूंज हिंदुस्तान और पूरी दुनिया में गूंजती रहे. हम मजहब के नाम पर झगड़े में नहीं, जातियों के नाम पर लड़ेंगे नहीं. आगे आने वाले कल के लिए अपने हिंदुस्तान को बनाएंगे.
कांग्रेसियों के प्यार से बना था पाकिस्तान-
इंद्रेश कुमार ने कहा कि 1947 में जब आजाद भारत मिला था, तो कांग्रेसियों ने उसका विभाजन करा दिया. इसके बाद आजाद हिंदुस्तान के हजारों किलोमीटर की जमीन पाकिस्तान और चाइना को दे दी गई. पाकिस्तान कांग्रेसियों के प्यार से ही बना है.

इसे भी पढ़ें:-मायावती हैं बिजली का नंगा तार, जो छुएगा वो मरेगा: राज्यमंत्री डॉ.धर्मेश

सन 2019 में जो घटा है, उसके बारे में दुनिया जान चुकी है. कुछ लोग जो यह सपना देख रहे हैं कि, जम्मू कश्मीर को भारत से अलग किया जा सकता है. वे नेता 370 और 35ए का विरोध कर रहे हैं. जो हिंदुस्तान में प्यार मोहब्बत और तरक्की और तालीम चाहते हैं, वे खुश हैं. अधिकतर लोग 370 और 35ए का समर्थन कर रहे हैं. इसलिए 99% लोग खुशियों में है. एक परसेंट लोग हैं, जिन्हें समझने में अभी देर लगेगी.
-इंद्रेश कुमार, वरिष्ठ प्रचारक, आरएसएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details