उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदुस्तान का हर मुस्लिम है हिंदू : RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार - मुस्लिम समाज

आगरा: जिले में भदावर हाउस स्तिथ सांई गार्डन में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश ने श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में अपना योगदान देने आए मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में राजा अरिदमन सिंह भदावर भी मौजूद रहे.

RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार
RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार

By

Published : Feb 5, 2021, 8:19 PM IST

आगरा: जिले में भदावर हाउस स्तिथ सांई गार्डन में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में अपना योगदान देने आए मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में राजा अरिदमन सिंह भदावर भी मौजूद रहे.

RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित किया

'देश का 1 प्रतिशत मुस्लिम है विदेशी'

इंद्रेश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि "आगरा में एक कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें मुस्लिम समाज राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि देगा. हिंदुस्तान का मुस्लिम केवल एक प्रतिशत ऐसा है, जिसकी नीव विदेश में जमी हुई है. बाकी मुसलमान ऐसे हैं, जिसकी नींव हिंदुस्तान में थी और हमेशा रहेगी. 1947 से पहले के हिंदुस्तान की बात करें तो उस समय के मुसलमानों के बुजुर्ग हिंदुस्तान के ही हैं और हजार साल पहले के मुसलमान बुजुर्ग हिंदू ही मिलेंगे. वह लोग विदेशी नहीं और उनकी संस्कृति तुर्की, ईरानी नहीं बल्कि हिंदुस्तानी हैं. अब हम सब मिलकर तय करेंगे कि हम सब अपनी जड़ों के साथ जुड़ें क्योंकि जब सब मिलकर रहते हैं तो तेज गति से सभी विकास की ओर बढ़ते हैं"

'अंग्रेज, मुगल और विपक्षियों ने देश के मुस्लिमों को ठगा'

आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि "आजादी से पहले अंग्रेजों ने मुसलमान को जड़ों से जुड़ने नहीं दिया और मुगलों ने भी मुसलमान को भी जड़ों से जुड़ने नहीं दिया. बल्कि उनको साथ लेकर विस्वविद्यालय जलवाए, उधोग धंधों को नष्ट किया और अब आजादी के बाद कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने मुसलमानों को मुख्य धारा में न लाकर शिक्षा और विकास से नहीं जुड़ने दिया. विपक्षी दल फुट डालो और राज करो कि नीति पर केवल वोट लेते रहे, केवल वोट लेकर मुसलमानों की दुर्दशा का कारण बने."

ABOUT THE AUTHOR

...view details