आगरा:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने नगर पालिका परिषद शमसाबाद के सफाई कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों को गमछा देकर सम्मानित किया. सम्मानित करने की प्रक्रिया के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
आगरा: आरएसएस स्वयंसेवकों ने शमसाबाद में कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान - आरएसएस ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
आरएसएस आगरा के स्वयंसेवकों ने सफाई कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों, पुलिसकर्मियों का गमछा देकर सम्मानित किया. सम्मानित करने की प्रक्रिया के दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन शिवकुमार राठौर ने नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारियों को गमछा देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि नगर पालिका चेयरमैन लक्ष्मी देवी राठौर लगातार कस्बे में सैनिटाइज का छिड़काव करा रही हैं.
वही गांधी चौराहा पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को साफा देकर सम्मानित किया. इस दौरान उपस्थित थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाहक देवेंद्र त्यागी, राजू शर्मा, भगवान राठौर आदि उपस्थित थे.