आगरा: ताजनगरी को सेफ सिटी बनाने के लिए बजट की स्वीकृत मिलते ही पुलिस और नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ-साथ सेफ सिटी प्रोजेक्ट पर मंथन किया जा चुका है. सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यों के लिए स्थान चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
सरकार को भेजा गया था प्रस्ताव
आगरा पुलिस की ओर से सेफ सिटी का प्रोजेक्ट बनाकर सरकार को भेजा गया था. योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्मार्ट सिटी के साथ ही अब सेफ सिटी प्रोजेक्ट के लिए 4.98 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है. इस बजट में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर पिंक बूथ और सिटी बसों में जीपीएस, कैमरे और पैनिक बटन लगाए जाएंगे.
सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे कई कदम
एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि पुलिस, नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक में सेफ सिटी के बिंदुओं पर चर्चा की गई. इसमें सीसीटीवी कैमरों से अछूते स्थानों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे ऐसे स्थानों पर सेफ सिटी के तहत काम कराया जा सके. पिंक बूथ बनाने के लिए चैराहों की सूची बनाने को कहा गया है. सिटी बसों को कैमरे, जीपीएस और पैनिक बटन लगाने के लिए चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं. इंटीग्रेटेड पुलिस कंट्रोल रूम को लेकर भी विचार विमर्श हुआ है. पिंक बूथ में महिला पुलिसकर्मी तैनात होंगी.