उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: 286 करोड़ से मेट्रो परियोजना को मिलेगी रफ्तार - यूपी बजट

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के लिए आज पेश किए गए बजट में जिले को बड़ी सौगात मिली है. सरकार ने बजट में मेट्रो के लिए 286 करोड़ रुपए दिए हैं. अब 286 करोड़ मंजूर होने के बाद आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के काम को गति मिलेगी.

etv bharat
आगरा में मेट्रो के लिए 268 करोड़ की परियोजना को मंजूरी.

By

Published : Feb 18, 2020, 6:02 PM IST

आगरा:योगी सरकार ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया. इस बजट में आगरा की मेट्रो के लिए 286 करोड़ रुपए दिए हैं. आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 286 करोड़ से मेट्रो के काम को गति मिलेगी. वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. आगरा में मेट्रो की शुरुआत से यातायात की समस्या से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा. साथ ही इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

आगरा में मेट्रो के लिए 268 करोड़ की परियोजना को मंजूरी.

जिले में मेट्रो का काम दो चरण में होना है. आगरा मेट्रो परियोजना को लेकर पिछले बजट में सरकार ने घोषणा की थी और बजट भी दिया था. मेट्रो के दोनों ही रूट की पड़ताल लखनऊ से आए अधिकारी भी कर चुके हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से आगरा में तमाम बंदिशें हैं. इसको लेकर अधिकारी माथापच्ची में लगे हुए थे. बीते दिन मेट्रो का काम प्रभावित हो गया.

ताजगंज निवासी निसार खान ने बताया कि आगरा में मेट्रो के लिए सरकार द्वारा दिए गए बजट से वो खुश हैं. मेट्रो चलेगी तो लोगों को जाम से निजात मिलेगी. प्रदूषण भी कम होगा. लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी.

अच्छी बात है सरकार ने मेट्रो के लिए 286 करोड़ रुपए दिए है, इससे यातायात सुधरेगा. जाम से मुक्ति मिलेगी. मगर सबसे बड़ी बात यह है कि जो मेट्रो का बजट मिला है. उसका सही जनहित में उपयोग होना चाहिए. तभी मेट्रो के काम को गति मिलेगी.

सत्यप्रकाश गोस्वामी, अधिवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details