उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अब आरपीएफ की 'शक्ति वाहिनी' यूं करेगी महिला यात्रियों की हिफाजत - आरपीएफ की नई पहल

उत्तर प्रदेश के आगरा में आरपीएफ ने एक पहल की है. एमएसटी से सफर करने वाली महिला यात्रियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उनके खिलाफ होने वाले अपराधों पर शिकंजा कसने की तैयारी की गई है. अब इस योजना से अपराधियों पर नजर रखी जा सकेगी, जिससे ट्रेनों में अपराध और अपराधी दोनों पर ही अंकुश लगेगा और महिलाएं सुरक्षित सफर कर सकेंगी.

etv bharat
महिला सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की नई पहल.

By

Published : Dec 16, 2019, 10:51 AM IST

आगरा: ट्रेनों में सफर करने वाली महिला यात्रियों की हिफाजत को लेकर आरपीएफ बेहद सतर्क नजर आ रही है. पहले आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल आयुक्त पीके पंडा ने 'शक्ति वाहिनी' का गठन किया और अब एक और पहल की है, जिसके तरह आरपीएफ की 'शक्ति वाहिनी' ट्रेनों में सफर करने वाली महिला यात्रियों का व्हाट्सएप ग्रुप बना रही है. इस ग्रुप में दैनिक एमएसटी से सफर करने वाली महिला यात्रियों को जोड़ा जा रहा है ताकि यात्रा के समय आने वाली दिक्कतों का फीडबैक लिया जाएगा. इसके आधार पर मनचले और अपराधियों पर नजर रखी जाएगी. इसकी एक कार्ययोजना आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल आयुक्त पीके पंडा ने तैयार की है.

महिला सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की नई पहल.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बना गया व्हाट्सएप ग्रुप
आगरा कैंट राजामंडी और आगरा फोर्ट स्टेशन से सैकड़ों की संख्या में दैनिक यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं. इनमें महिला यात्री भी शामिल हैं जो कहीं न कहीं नौकरी करती हैं. आरपीएफ ने एमएसटी से सफर करने वाली महिला यात्रियों का फीडबैक लेने की एक नई पहल की है. आरपीएफ की 'शक्ति वाहिनी' जहां महिला यात्रियों को जागरूक कर रही हैं. वहीं 'शक्ति वाहिनी' अब महिला यात्रियों के मोबाइल नंबर लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाएगी.

मनचलों पर अब इस तरह रखी जाएगी नजर
आगरा रेल मंडल में आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल आयुक्त पीके पंडा ने बताया कि आरपीएफ का मुख्य काम ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षित सफर कराना है. इस मंशा से महिला यात्रियों के सुरक्षित सफर को लेकर 'शक्ति वाहिनी' बनाई गई. इसमें एक और कदम आगे बढ़ाया गया है. शक्ति वाहिनी में तैनात महिला आरक्षी और ट्रेनों में दैनिक सफर करने वाली महिला यात्रियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है, जिससे सफर में आ रही समस्या और अपराध की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप में दे सकें. आरपीएफ अपराध में लिप्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर सके. इससे अपराध और अपराधी दोनों पर अंकुश लगेगा.

इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर: महिला ने पड़ोसियों पर लगाया जिंदा जलाने का आरोप, दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details