आगरा : जिले के एत्मादपुर में चालक को बंधक बनाकर कार लूटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो अज्ञात बदमाशों ने नोएडा से कार किराए पर ली और एत्मादपुर पहुंचने पर ड्राइवर को बंधनक बनाकर बदमाशों ने कार लूट ली. इसके बाद बदमाश कार लूटकर फरार हो गई. उधर, चालक के बयानों से पुलिस संतुष्ट नजर नहीं आ रही है. क्षेत्राधिकारी एत्मादपुर अर्चना सिंह के मुताबिक मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. जिसकी जांच की जा रही है.
आगरा में चालक को बंधक बनाकर कार की लूट - Robbery with driver in agra
यूपी के आगरा में चालक को बंधक बनाकर कार को लूटने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले को संदिग्ध मान रही है और जांच कर रही है.
चालक को बंधक बना कर लूटे कार
क्या है मामला
चालक हरी शंकर ने पुलिस को बताया कि दो बदमाश उसे बंधक बनाकर उसकी कार लेकर फरार हो गए. चालक ने स्विफ्ट कार नोएडा से बुकिंग कराकर लाया था, जिसे बदमाशों ने रास्ते में तमंचे के बल पर लूट लिया.
सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह का कहना है कि चालक से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कार का बीमा भी समाप्त हो रहा था. जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. फिर भी पुलिस टीम नोएडा से आगरा तक सभी सीसीटीवी फुटेज चेक करा रही है.