उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरखुरानी का शिकार हुई बारात, दो दिनों में दो वारदात - आगरा में बारात में जहखुरानी

यूपी के आगरा में एक शादी समारोह में एक गिरोह ने जहरखुरानी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान जहरखुरान जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए. पुलिस घटनाक्रम के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है.

जानकारी करती पुलिस
जानकारी करती पुलिस

By

Published : May 16, 2021, 1:27 PM IST

आगरा: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र में इन दिनों शादी समारोह में जहरखुरानी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह सक्रिय है. ये गिरोह वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता हैं. लगातार दो दिन अलग-अलग शादी समारोह स्थल पर हुई घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. फिलहाल पुलिस घटनाक्रम के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज से लेकर सर्विलांस टीम की मदद ले रही है.

जानें पूरा मामला
आगरा के नगला विधीचंद थाना सदर निवासी अजय की शादी शमसाबाद क्षेत्र के गांव झारपुरा निवासी सोहन वीर की बेटी सर्वेश से तय हुई थी. शुक्रवार को अजय बरात लेकर गांव झारपुरा पहुंचा. बारात में दूल्हा समेत करीब 20 बाराती थे. रात के समय 3 बजे एक युवक बाल्टी में चाय लेकर जनवासे में पहुंचा. उसने बारातियों को चाय पीने के लिए दी. चाय पीने के बाद 3 बाराती बेहोश हो गए. सुबह 6 बजे जब शादी की रस्मों के लिए दुल्हन के परिजन जनवासे में आए तो तीनों बाराती बेहोश पड़े हुए थे. घटनाक्रम से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष शमसाबाद प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बेहोश तीनों लोगों को आनन-फानन में कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटनाक्रम में बेहोश हुए लोगों के पास जेवरात का बैग था, जो कि गायब था. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं.

थानाध्यक्ष शमसाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि दूल्हा पक्ष के लोगों ने बताया जो बैग गायब हुआ है, उसमें सोने-चांदी के आभूषण थे. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. आसपास में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, उनको भी खंगाला जा रहा है, साथ ही सर्विलांस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर खुलासे के लिए जुटी हुई है.

दो दिन में जहरखुरानी की दो घटनाएं
ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र में शादी समारोह में दो दिन में दो घटनाएं होने से हड़कंप मचा हुआ है. थानाध्यक्ष शमसाबाद ने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी लिखा है. जिसमें लोगों को इस तरह के गैंग से बचने के लिए जागरूक होने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details