आगरा: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र में इन दिनों शादी समारोह में जहरखुरानी की घटना को अंजाम देने वाला गिरोह सक्रिय है. ये गिरोह वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से नौ दो ग्यारह हो जाता हैं. लगातार दो दिन अलग-अलग शादी समारोह स्थल पर हुई घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. फिलहाल पुलिस घटनाक्रम के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज से लेकर सर्विलांस टीम की मदद ले रही है.
जानें पूरा मामला
आगरा के नगला विधीचंद थाना सदर निवासी अजय की शादी शमसाबाद क्षेत्र के गांव झारपुरा निवासी सोहन वीर की बेटी सर्वेश से तय हुई थी. शुक्रवार को अजय बरात लेकर गांव झारपुरा पहुंचा. बारात में दूल्हा समेत करीब 20 बाराती थे. रात के समय 3 बजे एक युवक बाल्टी में चाय लेकर जनवासे में पहुंचा. उसने बारातियों को चाय पीने के लिए दी. चाय पीने के बाद 3 बाराती बेहोश हो गए. सुबह 6 बजे जब शादी की रस्मों के लिए दुल्हन के परिजन जनवासे में आए तो तीनों बाराती बेहोश पड़े हुए थे. घटनाक्रम से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना थाना शमसाबाद पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष शमसाबाद प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बेहोश तीनों लोगों को आनन-फानन में कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घटनाक्रम में बेहोश हुए लोगों के पास जेवरात का बैग था, जो कि गायब था. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं.