आगरा: एत्मादपुर थाना क्षेत्र के गांव भागूपुर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चार दुकानों के ताले काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात में एक ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के आभूषण, नकदी सहित अन्य सामान लेकर चोर रफूचक्कर हो गए. एक साथ चार दुकानों में चोरी की वारदात के बाद दुकानदार सकते में हैं. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है.
आगरा: चोरों ने एक साथ 4 दुकानों को बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार - आगरा समाचार
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने चार दुकानों के ताले काटकर लाखों का माल साफ कर दिया. इस चोरी की वारदात का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.
सर्राफा की दुकान से लाखों का माल पार
भागूपुर चौराहे स्थित आकाश वर्मा की सर्राफा की दुकान का ताला तोड़कर अलमारियों में रखी दो किलो चांदी, 12 तोला सोना और 45,000 नकदी चोरों ने साफ किया. वहीं बगल में राजू बघेल की परचून की दुकान से लगभग 5,000 रुपये कैश और करीब 15 हजार का सामान चोर उड़ा ले गए.
इसके अलावा अशोक कुमार त्यागी की खाद-बीज की दुकान में रखे लगभग 20,000 रुपये चोरी हो गए हैं. इस वारदात की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.