उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चांदी व्यापारी पहुंचा पुलिस के पास, बोला- लूट हो गई, जांच में मामला निकला कुछ - आगरा में लूट के मामले

आगरा में हरदोई के चांदी व्यापारी (Robbery from Hardoi silver trader) को बंधक बनाकर हुई लूट की वारदात फर्जी निकली हैं. पुलिस ने इसका खुलासा मंगलवार को किया है.

Etv Bharat
चांदी व्यापारी नीरज गुप्ता

By

Published : Dec 20, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 11:08 PM IST

मामले के बारे में जानकारी देता चांदी व्यापारी नीरज गुप्ता

आगरा: हरदोई के चांदी व्यापारी को बंधक बनाकर हुई लूट की वारदात फर्जी निकली हैं. मंगलवार को पुलिस ने मामले की जांच में इसका खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार मामला दो व्यापारियों के लेन-देन का हैं. जिसे पीड़ित ने लूट का रूप दिया.

हरदोई से आए चांदी व्यापारी ने चांदी लूट का आरोप लगाया. थाना ताजगंज पहुंचकर जब उसने मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि चांदी व्यापारी ने चांदी खरीदी थी, रुपए नहीं दिए. इसके बाद वह फिर से आगरा आया था, तभी चांदी बेचने वाले व्यापारी पक्ष के लोग पहुंच गए, जिसको लेकर विवाद हुआ था. मामले में थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें:आगरा में एटीएम कार्ड बदलकर चूना लगाने वाले तीन जालसाज गिरफ्तार

Last Updated : Dec 20, 2022, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details