आगराःताजनगरी मेंबेल्जियम के टूरिस्ट को मंगलवार शाम ऑटो गैंग ने निशाना बना लिया. ऑटो में बैठाकर चालक पहले टूरिस्ट को एक घंटे तक घुमाता रहा. इसके बाद अपने दो साथियों को बुलाकर उसने पर्यटक का बैग और ट्रॉली बैग लूट लिया. टूरिस्ट ने देर शाम थाना सदर पहुंचकर घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस लुटेरों को ढूंढ रही है.
आगरा में बेल्जियम के टूरिस्ट से लूट, ऑटो चालक चकमा देकर फरार - एसपी सिटी विकास कुमार
![आगरा में बेल्जियम के टूरिस्ट से लूट, ऑटो चालक चकमा देकर फरार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16368010-thumbnail-3x2-keert-new.jpg)
13:36 September 14
ऑटो चालक ने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दी वारदात
जानकारी के अनुसार, बेल्जियम के टूरिस्ट शिल्वा दिल्ली से ट्रेन से मथुरा तक आए थे. इसके बाद मथुरा से बस में बैठ कर वे आईएसबीटी तक पहुंच गए. मंगलवार को वे आईएसबीटी से ऑटो में बैठे और चालक से उन्होंने किसी पांच सितारा होटल में ले चलने को कहा था. मगर ऑटो चालक उन्हें पांच सितारा होटल ले जाने के बजाय शहर में घुमाता रहा.
करीब एक घंटे बाद वह कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास उन्हें लेकर पहुंचा. वहां ऑटो चालक ने बाइक से अपने दो साथियों को बुला लिया. ऑटो चालक के बाइक सवार साथी टूरिस्ट का ट्रॉली बैग और बैग लूटकर वहां से भाग गए. इसके बाद ऑटो चालक भी वहां से चला गया. काफी देर तक टूरिस्ट इधर उधर उनकी तलाश में भटकता रहा.
घटना के बाद देर शाम सदर थाने पहुंचकर टूरिस्ट ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस दौरान टूरिस्ट घबराया हुआ था. देर रात इस संबंध में सदर थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि बेल्जियम के टूरिस्ट शिल्वा से लूट हुई है. लुटेरे उनका ट्रॉली बैग, 8000 यूरो, लैपटॉप, कैमरा और मोबाइल ले गए हैं. टूरिस्ट को साथ लेकर घटनास्थल की सही जानकारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों का सुराग तलाशने की कोशिश की जाएगी. लुटेरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ेंःआगरा में दबंगों ने पहले महिला के कपड़े फाड़े फिर बनाया वीडियो, घर में घुसकर की मारपीट