आगरा :आगरा-भरतपुर रेलमार्ग पर शनिवार सुबह चलती ट्रेन में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने महिला रेल कोच में बैठी एक एएनएम के साथ मारपीट की. उसके कपड़े फाड़ दिए. बदमाश सोने की चेन, चांदी की पायल और नकदी भी लूटकर भाग गए. बदमाशों से भिड़ी एएनएम चीखती रही... चिल्लाती रही.. लेकिन, कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं आया. हालांकि, नर्स के चिल्लाने पर लोगों ने एक आरोपी का दबोच लिया. मौके पर पहुंची जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं एएनएम ने दुष्कर्म करने के प्रयास की बात कही है. लेकिन, जीआरपी के अधिकारी इस बात को नकार रहे हैं.
दरअसल, यह घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे की है. मथुरा जिले के औरंगाबाद क्षेत्र की निवासी 45 वर्षीय महिला के साथ यह वारदात हुई है. महिला एएनएम है, और अछनेरा सीएससी पर तैनात है. पीड़ित एएनएम का कहना है कि, वह मथुरा से कासगंज पैसेंजर में सवार हुई थी. पीड़ित महिला का कहना था कि, वह महिला डिब्बे में बैठी थी. वह अकेली थी. कासगंज पैसेंजर में गांव भैंसा स्टेशन से पांच युवक सवार हुए. सभी महिला कोच में बैठ गए. बदमाशों ने उसके साथ गांव परखम और गांव साधन के बीच मारपीट और लूटपाट शुरू कर दी. अभद्रता की और कपड़े फाड़ दिए. दुष्कर्म की कोशिश की. बचाव के लिए शोर मचाती रही. चीखती रही, लेकिन कोई नहीं आया. इसके बाद गांव खेड़ा साधन हाल्ट स्टेशन पर सभी बदमाश उतरकर फरार हो गए.