आगरा: जिले के थाना सदर के 100 फुटा रोड पर बुधवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने एटीएम तोड़कर कैश निकालने का प्रयास किया. सुबह टूटा हुआ एटीएम देखकर लोगों को इसकी जानकारी हुई. इस मामले में पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुए हैं. हालांकि आज बैंक में अवकाश के चलते अभी पुलिस को तहरीर प्राप्त नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
आगरा: बदमाशों ने एटीएम तोड़ने का किया प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
उत्तर प्रदेश के आगरा में अज्ञात बदमाशों ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम को बंद कराया और मामले की जांच में जुट गई.
बदमाशों ने किया एटीएम तोड़ने का किया प्रयास.
जानिए क्या है पूरा मामला
- थाना सदर के 100 फुटा रोड पर सुबह तड़के करीब चार बजे अज्ञात बदमाशों ने एक बैंक के एटीएम को निशाना बनाने का प्रयास किया.
- पहले बदमाशों ने एटीएम का ऊपरी हिस्सा तोड़ने की कोशिश की और बाद में नीचे से एटीएम खोलकर कैश बॉक्स निकालने का प्रयास किया.
- प्रयास में सफल न होने पर बदमाश मौके से फरार हो गए.
- सुबह 11 बजे के लगभग जब कोई व्यक्ति कैश निकालने एटीएम गया तो वहां का हाल देखते ही उसके होश उड़ गए.
- इसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने एटीएम को बंद कराया और बैंक को सूचना दी.
- सीओ सदर ने बताया कि कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिनपर काम किया जा रहा है और अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.