उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े 5 लाख रुपये की लूट

आगरा जिले की विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह कैश जमा करने जा रहे एक पेट्रोल पंप कर्मी से दिनदहाड़े बदमाशों ने बंदूक के बल पर करीब 5 लाख रुपए लूट लिए. पुलिस सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच में जुट गई है.

पेट्रोल पंप कर्मी से लूट
पेट्रोल पंप कर्मी से लूट

By

Published : Jul 12, 2021, 3:58 PM IST

आगरा: विधानसभा एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर चौकी क्षेत्र में सोमवार को बदमाशों ने एक लूट की घटना को अंजाम दिया. इस बार बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मी को अपना निशाना बनाया है. सोमवार की सुबह पेट्रोल पंप कर्मी कैश जमा करने बैंक जा रहा था, तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने बंदूक के बल पर दिनदहाड़े 5 लाख 25000 रुपए लूट लिए. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल, जिले के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर स्थित नेशनल हाईवे पर हर्षवर्धन शर्मा का राज ऑटोमोबाइल्स के नाम से पेट्रोल पंप है. सोमवार सुबह पेट्रोल पंप कर्मचारी बिशन सिंह निवासी छलेसर एक बैग में पेट्रोल पंप का कैश लेकर संजय पैलेस स्थित भारतीय स्टेट बैंक में जमा करने जा रहा था. पेट्रोल पंप से एत्मादपुर की ओर बाइक से जाने के बाद उन्होंने छलेसर स्थित फ्लाईओवर के नीचे से यू टर्न ले लिया. वहीं रसोई रतन रेस्टोरेंट के पास पहले से झाड़ियों में छिपे बदमाशों ने बिशन सिंह को रोककर कनपटी पर रिवाल्वर लगा दी और कैश से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने बसंत सिंह की बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ दी. बसंत सिंह ने फौरन इसकी सूचना पेट्रोल पंप मैनेजर चेतन शर्मा को दी गई. साथ ही पुलिस को भी इस पूरे घटनाक्रम के बारे में सूचना दी.

इसे भी पढ़ें-नकाबपोश बदमाशों ने तोड़ा ATM, 5 महीने पहले भी हुई थी ऐसी वारदात


सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच में जुट गई है. बदमाशों की मोटरसाइकिल को झरना नाला स्थित ओरियंटल प्लांट के समीप से बरामद कर लिया है. मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट भी नहीं है. वहीं बदमाश दूसरी मोटरसाइकिल को जंगल की झाड़ियों के किनारे छोड़कर जंगल के अंदर भाग गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details