उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भेष बदलकर कार डीलर के पास पहुंचे लुटेरे, गाड़ी चेक करने के नाम पर ले उड़े फॉर्च्यूनर कार - आगरा में कार लूट

आगरा में दो लुटेरों ने भेष बदलकर सेकंड हैंड कार बेचने वाले डीलर की फॉर्च्यूनर कार लूटी. लूट की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की. दोनों लुटेरों को गाड़ी के साथ पुलिस ने पकड़ा.

कार लुटेरे गिरफ्तार
कार लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Nov 20, 2021, 7:32 PM IST

आगरा: यमुनापार के एत्माद्दौला थानाक्षेत्र में बीते शुक्रवार को लूट की एक बड़ी वारदात हुई. दो लुटेरों ने भेष बदलकर फॉर्च्यूनर कार लूट ली और मौके से फरार हो गए. यह दोनों लुटेरे सेकंड हैंड कार बेचने वाले डीलर के पास आए थे और वहां से गाड़ी चेक करने के बहाने उसे लेकर रफू-चक्कर हो गए थे. साथ में बैठे डीलर के कर्मचारी को भी गाड़ी से जबरन उतार दिया. पुलिस ने सूचना के एक घंटे के भीतर ही दोनों लुटेरों को धर दबोचा.

आगरा के गांधी नगर निवासी रॉबिन की गांधीनगर में एसआर पेट्रोल पंप के पास सिंधी मोटर्स के नाम की दुकान है. रॉबिन सेकंड हैंड गाड़ियों को बेचने और खरीदने का काम करते हैं. बीते शुक्रवार की शाम को दो लोग सरदार के भेष में उसके पास गाड़ी खरीदने पहुंचे. दोनों लोगों ने दुकानदार रॉबिन से फॉर्च्यूनर गाड़ी दिखाने की बात कही. इसके बाद रॉबिन ने उन्हें शोरूम में खड़ी एक सेकंड हैंड फॉर्च्यूनर कार दिखाई. दोनों को गाड़ी पसंद आने पर उन्होंने गाड़ी चलाकर देखने की इच्छा जाहिर की. दुकानदार ने अपने एक कर्मचारी शफीक के साथ दोनों युवको को गाड़ी चलाने के लिए भेज दिया.

इसके बाद रॉबिन का कर्मचारी शफीक और एक युवक गाड़ी में पीछे बैठ गए. आरोपी युवक गाड़ी चलाते हुए रामबाग की तरफ बढ़ने लगा. इसके कुछ देर बाद आरोपी युवक ने शफीक को गाड़ी से उतरने के लिए कहा. कर्मचारी शफीक जब गाड़ी से नहीं उतरा, तो उन्होंने उसे धक्का मारकर बाहर गिरा दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी बोलीं-किसान आंदोलन में मृत किसानों को मुआवजा दे सरकार

शफीक ने इस घटना के तुरंत बाद 112 नंबर पर पुलिस को गाड़ी लूट की सूचना दी. इसके बाद पुलिस वारदात की जगह पर पहुंच गई और बिना देरी के गाड़ी की घेराबंदी शुरू की. वहीं डीलर ने गाड़ी बेचने के लिए रखी सभी सेकंड हैंड गाड़ियों की स्पीड निश्चित कर रखी थी. इसकी वजह से लुटेरे गाड़ी को तेज रफ्तार में नहीं चला पाए और घेराबंदी के चलते जल्द ही वो पुलिस की गिरफ्त में आ गए. पुलिस ने दोनों आरोपियों को झरना नाले के पास ही धर दबोचा.

वहीं एत्माद्दौला थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का नाम मनीष गौतम और संगम सिंह है. यह दोनों बलकेश्वर थानाक्षेत्र के कमला नगर के रहने वाले हैं. कल प्रकाश पर्व होने के चलते यह सरदार का वेश बनाकर डीलर के पास आए थे, जिससे किसी को उन पर शक ना हो. इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमा दर्ज करने के साथ जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details