उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लघुशंका के बहाने कोर्ट से फरार हुई लुटेरी दुल्हन, फेरे से पहले दूल्हे से लिए थे 1.5 लाख रुपये - on the pretext of bathroom in Agra

जिले में हुई शादी के बाद एक दुल्हन अलीगढ़ कोर्ट से लघुशंका के बहाने दूल्हे और उसके परिजनों को चकमा देकर फरार हो गई. वहीं, परिजनों के काफी तलाश के बाद भी जब दुल्हन नहीं मिली तो उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है.

Agra, agra news, agra police, agra hotel  Agra latest news  etv bharat up news  agra crime news  लघुशंका के बहाने कोर्ट से फरार हुई लुटेरी दुल्हन  फेरे से पहले दूल्हे से लिए थे 1.5 लाख  Agra News'  Robber bride escaped  bride escaped from court  on the pretext of bathroom in Agra  फरार हुई लुटेरी दुल्हन, news
Agra, agra news, agra police, agra hotel Agra latest news etv bharat up news agra crime news लघुशंका के बहाने कोर्ट से फरार हुई लुटेरी दुल्हन फेरे से पहले दूल्हे से लिए थे 1.5 लाख Agra News' Robber bride escaped bride escaped from court on the pretext of bathroom in Agra फरार हुई लुटेरी दुल्हन, news

By

Published : Apr 26, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 2:03 PM IST

आगरा:जिले में हुई शादी के बाद एक दुल्हन अलीगढ़ कोर्ट से लघुशंका के बहाने दूल्हे और उसके परिजनों को चकमा देकर फरार हो गई. वहीं, परिजनों के काफी तलाश के बाद भी जब दुल्हन नहीं मिली तो उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना संबंधित थाने क्षेत्र को दी, जहां उनकी शादी हुई थी. दरअसल, बीते 24 अप्रैल को आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र के एक होटल में शादी हुई थी और उससे शादी के नाम पर लुटेरे गैंग ने डेढ़ लाख रुपये नकद लिए थे. साथ बताया गया कि दुल्हन अपने साथ आभूषण और कैश लेकर फरार है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम राघवगढ़ी अलीगढ़ के रहने वाले मोहन पुत्र खुशीराम की लंबे समय से शादी नहीं हो पा रही थी और उम्र भी निकल रही थी. ऐसे में परिजन भी खासा परेशान थे. जिसके बाद उनका बंटी निवासी गोविंदपुर से संपर्क हुआ और बंटी ने शादी कराने का वादा किया. बंटी के साथ इस मामले में शामिल संजय निवासी अलीगढ़ ने बीते 22 अप्रैल को दूल्हे के घरवालों से संपर्क किया और बताया कि 24 अप्रैल को आगरा में लड़की दिखा दी जाएगी और पसंद आने पर शादी भी तत्काल करा दी जाएगी. इसके बाद मोहन अपने परिजनों के साथ आगरा आया और कालिंदी विहार के एक होटल में वह संजय, बंटी, वीरपाल और शीतल से मिला, जहां मोहन को शादी के लिए पूजा पुत्री विशन शर्मा निवासी नागपुर से मिलाया गया. मोहन और उसके परिवार को जब लड़की पसंद आ गई तो शादी का इंतजाम होने लगा.

फरार हुई लुटेरी दुल्हन

इसे भी पढ़ें - औरैया: कर्ज में डूबी दो बहनों ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, वजह जान कलेजा फट जाएगा

पीड़ित मोहन सिंह ने बताया कि शादी कराने के नाम पर बंटी, संजय और वीरपाल ने उससे डेढ़ लाख रुपयो नकद भी लिए थे. वहीं, जब वह होटल में पहुंचे तो वीरपाल ने होटल को अपने साले का बताया और होटल बुक करने के नाम पर भी पैसे ले लिए. जिसके बाद रात को होटल के हॉल में उनकी शादी हुई. पीड़ित मोहन ने आगे बताया कि करीब रात 3 बजे शादी का कार्यक्रम समाप्त हो चुका था. लड़की के साथ दो महिलाएं और थी, जो अपने आप को उसकी मौसी बता रही थी. शादी के बाद वह दुल्हन को लेकर अपने गांव अलीगढ़ चली गई. जिसके बाद सुबह उन्हें कोर्ट में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जाना था. सोमवार सुबह जब वह दुल्हन के साथ कोर्ट पहुंचे तो कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही थी.

फरार हुई लुटेरी दुल्हन

इसी दौरान दुल्हन ने कहा कि उसे बाथरूम जाना है और वह बाथरूम की बात कहकर रूम से निकल गई और करीब 15-20 मिनट तक वापस नहीं आई तो दूल्हा और उसके परिजनों ने दुल्हन को ढूंढना शुरू किया. कुछ देर बाद उन्हें अंदेशा हो गया कि दुल्हन यहां से रफूचक्कर हो गई है और उनके साथ धोखा हुआ है. पीड़ित दूल्हे ने बताया कि दुल्हन के रफूचक्कर होने के बाद उन्होंने शादी कराने वाले बंटी, संजय और वीरपाल से संपर्क किया.

बंटी ने फोन पर बात की और बताया कि आपके साथ अगर ऐसा हुआ है तो आज शाम 7 बजे तक हम आपके पूरे पैसे वापस कर देंगे. जिसके बाद मोहन और उसके परिजन फिर से कालिंदी विहार पहुंच गए और होटल के सामने इंतजार करने लगे. लेकिन जब मंगलवार सुबह तक बंटी व उसके साथी नहीं पहुंचे तो उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं मोहन ने बताया है कि दुल्हन ₹5000 की साड़ी, 5000 कैश, एक सोने की चेन और एक जोड़ी तोड़िया लेकर फरार हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 26, 2022, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details