आगराः थाना कोतवाली स्थित कश्मीरी बाजार में शनिवार को एक लुटेरे बाबा ने चांदी कारीगर को अपना निशाना बनाया. बाबा ने हाथ में अजमेर शरीफ का झंडा दिखाने के नाम पर चांदी कारीगर से 1.5 किलो चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी.
दरअसल, पीड़ित चांदी कारीगर इमरान, अजमल के यहां ठेकेदारी पर काम करता है. वह ठेके पर चांदी की पायल तैयार करता है. अजमल ने इमरान को कश्मीरी बाजार स्थित रोशन कॉम्प्लेक्स में नीरज खंडेलवाल के पास भेजा था, जहां से इमरान बैग में चांदी लेकर चला था. इस दौरान बीच रास्ते में इमरान को एक बाबा मिला और उसने इमरान को बातों में फंसा लिया.
इस दौरान बाबा के पास एक युवक ओर आया उसने बाबा को अपना पर्स दिया. 20 कदम दूरी चलने के बाद लौट कर बोला कि हाथ में बाबा अजमेर शरीफ का झंडा दिख गया है. यह देख कर इमरान भी बदमाश बाबा की बातों में फंस गया. चांदी से भरा थैला बाबा के पास छोड़ कर हाथ में अजमेर शरीफ का झंडा देखने 20 कदम चल पड़ा लेकिन जब लौट कर आया, तो न बाबा नजर आए और न ही 1.50 किलो चांदी से भरा थैला. इमरान के होश उड़ गए. इसके बाद इमरान ने कोतवाली पहुंचकर टप्पेबाज बाबा और युवक की शिकायत की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी.