आगरा:फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के शमसाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. लुटेरे के पास पुलिस ने लूटा गया हैंड कैमरा और एक बाइक बरामद की है.
आगरा: पुलिस चेकिंग के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. लुटेरे के पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ है.
दरअसल, शमसाबाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव पुलिस टीम के साथ कस्बा शमसाबाद में वाहन चेकिंग कर रहे थे. चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक आता दिखाई दिया. जब पुलिस ने युवक को रोकना चाहा तो वह भागने का प्रयास करने लगा, जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बाइक सवार युवक को दबोच लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम विनोद बताया. युवक ने बताया कि उसकी बाइक चोरी की है, जो 21 जून को मनिया थाना क्षेत्र से चोरी की थी.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने जब मनिया थानाध्यक्ष से बातचीत की तो पता चला कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर बदमाश है. मनिया थाना क्षेत्र से ट्रक लूट व ऑटो चोरी में लगातार वांछित चल रहा है. युवक के खिलाफ राजस्थान और यूपी में पांच मुकदमे दर्ज हैं. वहीं बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा हुआ हैंड कैमरा भी बरामद किया है.