आगरा:थाना फतेहाबाद क्षेत्र के नयापुरा गांव के पास तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी को तमंचे के बल पर लूट लिया. घटना की सूचना पर पहुंची फतेहाबाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका. पीड़ित से मिली तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
सर्राफा व्यापारी से तमंचे के बल पर लूट. सर्राफा व्यापारी से तमंचे के बल पर लूट
- थाना फतेहाबाद के नयापुरा गांव की घटना.
- दुकान जा रहे सर्राफा व्यापारी से मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने की लूट.
- पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
पीड़ित व्यापारी ने बताई आपबीती
सर्राफा व्यापारी ने बताया कि तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक करने के बाद उस पर तमंचे की बट से हमला कर दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गया. मौका पाते ही बदमाश गाड़ी की डिग्गी में रखा बैग लेकर फरार हो गए. जिसमें करीब डेढ़ लाख के आभूषण रखे हुए थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा. वहीं इस घटना के बाद से ही क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों में काफी रोष है.
सर्राफा व्यापारी के साथ तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-राजेश कुमार सोनकर, एसपी क्राइम