उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा से दिल्ली, जयपुर और धौलपुर के लिए बसों का संचालन शुरू - लॉकडाउन में बसों का संचालन शुरू

आगरा परिक्षेत्र से दिल्ली के अलावा हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई शहरों के लिए बस सेवा शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. जयपुर के लिए एसी बस सेवाएं भी शुरू हो गई हैं. हालांकि अभी उत्तराखंड के लिए बस सेवा शुरू नहीं हुई है.

विभिन्न राज्यों के शहरों के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू.
विभिन्न राज्यों के शहरों के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू.

By

Published : Sep 13, 2020, 1:43 PM IST

आगरा: अनलॉक-4 के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने अंतर्राज्यीय बस परिवहन की सुविधा शुरू कर दी गई है. शनिवार से आगरा परिक्षेत्र के सभी डिपो से राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. इससे अब जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, पलवल, फरीदाबाद, दिल्ली तक यात्री सफर कर सकेंगे.

लॉकडाउन के बाद शनिवार से आगरा परिक्षेत्र से राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश के तमाम शहरों तक बसों का संचालन शुरू किया गया. ईदगाह बस डिपो से जयपुर, भरतपुर, धौलपुर केला देवी और कोटा के लिए 40 से ज्यादा बसों का संचालन हो रहा है. वहीं राजस्थान रोडवेज की 12 बसें संचालित हो रही हैं. मध्य प्रदेश के लिए भी कई रोडवेज बसों का संचालन हुआ है.

आईएसबीटी से हरियाणा और दिल्ली के लिए बसें संचालित हो रही हैं. आईएसबीटी से पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली के बीच रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है. आगरा परिक्षेत्र आरएम मनोज कुमार ने बताया कि अंतर्राज्यीय बसों के परिवहन की शुरुआत हो गई है. 400 से ज्यादा रोडवेज बसें अलग-अलग डिपो से संचालित हो रही हैं. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन बखूबी किया जा रहा है. सभी बसों को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है.

रोडवेज बसों में प्रवेश करने से पहले यात्रियों के हाथ सैनिटाइज कराए जा रहे हैं. मास्क लगाने वाले यात्रियों को ही बसों में प्रवेश दिया जा रहा है. अभी उत्तराखंड के लिए रोडवेज बसों का संचालन नहीं किया गया है. इस बारे में यूपी और उत्तराखंड सरकार के बीच वार्ता चल रही है. जल्द ही इस पर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा. इसके बाद ही आगरा परिक्षेत्र से हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य दूसरे शहरों में रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details