उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रंप के आगरा दौरे से पहले चमकाई जा रहीं ताजनगरी की सड़कें - आगरा समाचार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर हर तरफ तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. गुजरात से लेकर आगरा तक शासन-प्रशासन ट्रंप की मेहमान नवाजी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है.

etv bharat
ताजनगरी में की जा रही सड़कों की सफाई.

By

Published : Feb 23, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Feb 23, 2020, 8:44 AM IST

आगरा: दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. ट्रंप के साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भारत आ रहा है.

ताजनगरी में की जा रही सड़कों की सफाई.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दौरे की शुरुआत गुजरात के मोटेरा में बने विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करके करेंगे. इसके बाद वह गांधी आश्रम जाएंगे.

डोनाल्ड ट्रंप इसके बाद आगरा आएंगे और यहां वह ताजमहल का दीदार करेंगे. उनके आगमन को लेकर उत्तर प्रदेश शासन और आगरा जिला प्रशासन जोर-शोर पर तैयारियां कर रहा है.

ट्रंप के आगमन को लेकर जहां एक तरफ आगरा की सड़कों को मोदी और ट्रंप के पोस्टरों से पाट दिया गया है तो वहीं उनके स्वागत के लिए आगरा की सड़कों की सफाई की जा रही है. नगर निगम सड़कों की धुलाई करा रहा है, जिससे की ट्रंप और उनके साथ आ रहे अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को आगरा की सड़कें चमचमाती दिखाई पड़ें.

आगरा नगर निगम भी अपने मेहमान के स्वागत में कोई कमीं नहीं करना चाहता है. हर तरह की तैयारियां पूरी की जा रही हैं. ट्रंप के रुकने से लेकर उनके खाने-पीने की सारी तैयारी की जा चुकी हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए मुगल शहंशाह शाहजहां और मुमताज की कब्रों की पहली बार मडपैक ट्रीटमेंट के जरिए सफाई कराई गई है, जिससे वहां पर कोई दाग धब्बे नहीं दिखाई पड़े. नगर निगम के एक अधिकारी योगेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान में प्रताप पुरा क्रॉसिंग से खेरिया एयरपोर्ट तक की सड़क की सफाई की जा रही है.

Last Updated : Feb 23, 2020, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details