उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident In UP: अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत, 3 लोग घायल - रोडवेज बस की बाइक से टक्कर

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई सड़क हादसे (Road Accident In UP) हुए हैं. मुजफ्फरनगर, आगरा और बहराइच में सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए हैं.

road accidents at different places
roadroad accidents at different places accidents at different places

By

Published : Jan 20, 2023, 10:29 PM IST

मुजफ्फरनगर/आगरा/बहराइचः प्रदेश के अलग अलग जनपदों में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में 5 युवकों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, हादसों के बाद मृतक युवकों के परिवारों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि मृतक के शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मुजफ्फरनगर में बाइक और रोडबेज बस में टक्करःमुजफ्फरनगरसे सहारनपुर की ओर जा रहे दो बाइक सवारों को विपरीत दिशा से आ रही एक रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद दोनों बाइक सवार युवक बस के नीचे आ गए. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रोडवेज बस चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही है. पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. पुलिस आरोपी चालक की तलाश की कर रही है. वहीं, हादसे में मृतक युवकों की शिनाख्त कराने में भी जुटी हुई है.

खेरागढ़ में सड़क हादसे में दो की मौतःआगरा में शुक्रवार देर शाम सैंया रोड़ पर स्थित तुलसी फिलिंग स्टेशन के पास से 19 वर्षीय नगला केहरी के अयेला निवासी सचिन पुत्र राकेश अपाचे बाइक से खेरागढ़ से अपने गांव लौट रहा था. वहीं, सामने की ओर से आ रही एक कार से उसकी भीषण टक्कर हो गई. हादसे में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हादसे के बाद मृतक युवक के घर में कोहराम मच गया है. वहीं, दूसरा हादसा भी सैंया रोड़ पर एक पिकअप गाड़ी अचानक से टायर फटने से असंतुलित हो गई. उसकी चपेट में आने से एक 16 वर्षीय बाइक सवार छात्र रामू पुत्र खजान सिंह निवासी की मौत हो गई. सड़क हादसों में दो बाइक सवार नवयुवकों की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

बहराइच सड़क हादसे में एक की मौतःनवाबगंज शंकर पुर मार्ग पर दो बाइकों में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है. थाना प्रभारी निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर ने बताया कि बाइक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. जबकि 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें- Accident In Banda : टैंकर ने बाइक को रौंदा, हादसे में जीजा-साले की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details