उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत... - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

आगरा के पिनाहट थानाक्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस दौरान बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.

etv bharat
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

By

Published : Feb 7, 2022, 7:29 AM IST

आगरा: पिनाहट थानाक्षेत्र के कुकथरी गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस दौरान बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया.


जानकारी के मुताबिक हादसे में मौत का शिकार हुए मवासीराम (55) फतेहाबाद थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के निवासी थे. वो रविवार को बाइक से अपने गांव से पिनाहट के कुकथरी गांव में एक रिश्तेदार के यहां पहुंचे थे. देर शाम को वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान कुकथरी गांव के पास ही पिनाहट-भदरौली मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया. इसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- डीसीएम ने सवारी गाड़ी को मारी टक्कर, 6 लोग घायल

मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व मृतक के परिजनों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुट गई है. इसके साथ ही मवासीराम की अचानक मौत से परिजनों और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details