आगरा: जिले के थाना फतेहाबाद क्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़ी बस में ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार करीब 90 सवारियों में चीख पुकार मच गई. एक दर्जन से अधिक घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने हॉस्पिटल में भेजा है.
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से कालपी जा रही बस सड़क किनारे खड़ी थी. अचानक से तेज गति से आ रहे ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. ट्रक अनियंत्रित हो गया. हादसे के बाद बस में सवार करीब 90 सवारियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दी गई. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में आगरा भेजा गया. वहीं बस में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया.
इसे भी पढ़ें- बाराबंकी सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत, मोदी-योगी ने जताया दुख