उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में एक ही परिवार के चार लोग घायल, एक की हो गई मौत - आगरा में सड़क हादसा

आगरा में बाइक सवार एक कार की चपेट में आ गया. इससे एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें से एक की मौत हो गई.

agra road accident
agra road accident

By

Published : May 16, 2023, 1:44 PM IST

आगरा:थाना सैंया क्षेत्र में सोमवार रात लादूखेड़ा चौकी के अंतर्गत हिरोड़ा मोड़ पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. अज्ञात कार ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें पति-पत्नी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजन घायलों को आगरा ले गए, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना से घर में कोहराम मच गया.

जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार देर रात हुआ. करीब 35 वर्षीय उदय सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह मुखरई थाना सैंया बाइक से पत्नी ममता (32), बेटी रिया (11), भतीजी दिव्यांशी (5) के साथ हिरोड़ा से घर लौट रहे थे. वह जैसे ही हिरोड़ा मोड़ पर पहुंचे और लादूखेड़ा सैंया मार्ग को पार कर रहे थे, इसी दौरान अचानक से लादूखेड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. कार की टक्कर से सभी गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से भाग गया. हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए.

एक्सीडेंट की सूचना पर लादूखेड़ा चौकी इंचार्ज अमर सिंह राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को अस्पताल भेजा. हादसे की जानकारी पर घायलों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजन सभी को उपचार के लिए आगरा ले गए. डॉक्टरों ने उदय सिंह को मृत घोषित कर दिया. बाकी अन्य सभी घायलों का प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है.

उदय सिंह तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. उदय सिंह खेती और मजदूरी का काम करते थे. उदय के परिवार में उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है. उदय अकेले ही परिवार का पालन-पोषण करते थे. उदय सिंह की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. चौकी इंचार्ज लादूखेड़ा अमर कुमार राणा ने बताया कि सैंया में लगे सीसीटीवी की मदद से अज्ञात कार की पहचान की जा रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:जेल में बंद मुख्तार अंसारी के इशारों पर बेटे अब्बास और उमर काली कमाई से खरीद रहे थे बेनामी संपत्तियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details