उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस चाय की दुकान में घुसी, ड्राइवर की मौत और कई सवारी घायल - आगरा ग्वालियर बाईपास पर हादसा

आगरा में सवारियों से भरी बस सड़क दुर्घटना (Road accident in Agra) की शिकार हो गई. हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि कई सवारियों के घायल होने की सूचना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 3:48 PM IST

आगरा: आगरा-ग्वालियर बाईपास पर भीषण सड़क हादसा हो गया. सवारियों से भरी एक अनियंत्रित तेज रफ़्तार बस चाय के खोखे में जा घुसी. हादसे में बस चालक की मौत हो गयी है. जबकि घायल सवारियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, थाना मलपुरा अंतर्गत आगरा-ग्वालियर बाईपास स्थित गांव बाद के पास शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सवारियों से भरी तेज रफ्तार वॉल्वो स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने खोखे में जा घुसी. हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई. खोखे के मालिक जगदीश ने बताया कि घटना सुबह 9:45 के आस-पास की है. वह घर से खोखे को खोलने पहुचे थे.अ चानक से तेज रफ्तार बस खोखे में जा घुसी. हवा में मिट्टी का धुंए जैसा गुबार उठ गया. बस में फंसी सवारियां चीखने-चिल्लाने लगी. सूचना पर पुलिस भी आ गयी. स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से बस में फंसी सवारियों को निकाला गया. चालक केबिन में फंस गया था, जिसे पुलिस ने अस्पताल भेज दिया. हादसे में 4 से 5 सवारी भी चोटिल हैं.जिन्हें उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

थाना मलपुरा प्रभारी ईश्वर सिंह तोमर ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि आगरा-ग्वालियर हाईवे के गांव बाद के पास एक अनियंत्रित बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो देखा बस एक खोखे में घुस गई थी. लोगों की मदद से बस में फंसी सवारियों को निकाला गया. चोटिल सवारियों को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस सड़क हादसे में बस चालक हेमंत (38) निवासी पंचगाई जिला धौलपुर, राजस्थान की मौत हो गई है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बस जनता ट्रेवल की है, जो धौलपुर से आ रही थी.

इसे भी पढ़ें-फाटक बंद होने के बावजूद स्कूटी के साथ रेलवे ट्रैक पार रहा था व्यक्ति, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

इसे भी पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक युवक और महिला की पहिये के नीचे आने से हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details