आगरा: आगरा-ग्वालियर बाईपास पर भीषण सड़क हादसा हो गया. सवारियों से भरी एक अनियंत्रित तेज रफ़्तार बस चाय के खोखे में जा घुसी. हादसे में बस चालक की मौत हो गयी है. जबकि घायल सवारियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, थाना मलपुरा अंतर्गत आगरा-ग्वालियर बाईपास स्थित गांव बाद के पास शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सवारियों से भरी तेज रफ्तार वॉल्वो स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने खोखे में जा घुसी. हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई. खोखे के मालिक जगदीश ने बताया कि घटना सुबह 9:45 के आस-पास की है. वह घर से खोखे को खोलने पहुचे थे.अ चानक से तेज रफ्तार बस खोखे में जा घुसी. हवा में मिट्टी का धुंए जैसा गुबार उठ गया. बस में फंसी सवारियां चीखने-चिल्लाने लगी. सूचना पर पुलिस भी आ गयी. स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से बस में फंसी सवारियों को निकाला गया. चालक केबिन में फंस गया था, जिसे पुलिस ने अस्पताल भेज दिया. हादसे में 4 से 5 सवारी भी चोटिल हैं.जिन्हें उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.