उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा-जयपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने 2 मासूम बच्चों को कुचला, एक की मौत - Fatehpur Sikri Police Station

शुक्रवार को आगरा-जयपुर हाईवे पर अज्ञात वाहव की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.साथ ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.

आगरा-जयपुर
आगरा-जयपुर

By

Published : May 5, 2023, 5:51 PM IST

आगरा: फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आगरा-जयपुर हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया. यहां अज्ञात वाहन ने 2 मासूम बच्चों को कुचल दिया. हादसे में एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जबकि दूसरे मासूम के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

बता दें कि सड़क हादसा फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-जयपुर हाईवे स्थित गांव तेरह मोरी के समीप हुआ. यहां शुक्रवार की दोपहर एक बजे 2 मासूम गुलिस्ता (7) पुत्री आलमदीन और गौरी (4) पुत्री जितेंद्र पास लगे हैंडपंप से नहाकर वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. वाहन की चपेट में आने से मासूम गुलिस्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि साथ रही दूसरी मासूम गौरी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल घायल मासूम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही मृत मासूम का शव कब्जे में ले लिया. मासूम बच्चों की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई.

फतेहपुर सीकरी थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि आगरा-जयपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. साथ ही एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, 5 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details