आगराःताजनगरी में आसमान में एयरसूट पहनकर एक शख्स के उड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. यह वीडियो ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग की है. यह उनकी कंपनी के जेट सूट का डेमो है. इस वीडियो को डिफेंस कोर नाम के ट्विटर एकाउंट से ट्वीट किया गया है. इसे खूब री-ट्वीट किया जा रहा है. ट्वीट में जानकारी दी गई है कि ब्रिटिश कारोबारी और ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने आगरा में अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी एअरसूट का डेमो दिया है. इस सूट के जरिए वो आसमान में एक सुपरहीरो की तरह उड़ते दिखे.
डिफेंस कोर नाम के ट्विटर एकाउंट से किए गए ट्वीट के मुताबिक वीडियो आगरा का है. ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने डेमो शूट पहनकर आगरा में डेमो दिया था. इस जेट पैक फ्लाइंग सूट को पहनकर वे 51 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़े. डेमो में ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने सड़क, बिल्डिंग्स और नदी को भी क्रॉस किया. उन्होंने बताया कि इसे पहनकर 12 हजार फीट की ऊंचाई तक जाया जा सकता है. रिचर्ड ब्राउनिंग ने एक दिन पहले ही धौलपुर के सेना स्कूल में भी अपने इस जेट पैक सूट का डेमो दिया था.