उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टेस्ट ट्यूब बेबी की अदला-बदली रोकेगी RFID तकनीक

उत्तर प्रदेश के आगरा में तीन दिवसीय इंडियन सोसायटी ऑफ रिप्रोडक्शन पर युवा इसार-2019 कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें बताया गया कि फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन के जरिए किसी भी अंडाणु और शुक्राणु की हो रही अदला-बदली को कैसे रोका जा सकता है.

By

Published : Aug 19, 2019, 11:22 AM IST

तीन दिवसीय युवा इसार-2019 कार्यशाला का आयोजन

आगरा:इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) में अंडाणु और शुक्राणु की अदला-बदली होने से दुनिया में नई बहस शुरू हो गई है. अप्रैल में एक अमेरिकन दंपति को आईवीएफ से चाइनीज नाक और नक्शे के बच्चे का जन्म हुआ था. ऐसा ही एक मामला डच के एक आईवीएफ क्लीनिक में भी सामने आया था. भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो इसलिए रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) नई तकनीकी की खोज की गई है, जिससे अंडाणु और शुक्राणु की अदला-बदली को रोका जा सके.

तीन दिवसीय युवा इसार-2019 कार्यशाला का आयोजन

युवा इसार-2019 कार्यशाला का आयोजन-

  • आगरा में तीन दिवसीय इंडियन सोसायटी ऑफ रिप्रोडक्शन पर युवा इसार-2019 कार्यशाला आयोजित किया गया.
  • इस कार्यशाला में देश-विदेश के आईवीएफ के विशेषज्ञ और युवा भ्रूण वैज्ञानिक शामिल हुए.
  • भ्रूण वैज्ञानिक डॉ. केशव मल्होत्रा ने बताया कि आईवीएफ के लिए अंडाणु और शुक्राणु से तैयार भ्रूण को गर्भ में प्रत्यारोपित किया जाता है.
  • इस दौरान किसी भी स्तर पर अदला-बदली हो सकती है, लेकिन हमारे देश में अभी ऐसा कोई केस सामने नहीं आया है.
  • एक अमेरिकन दंपति को आईवीएफ से चाइनीज नाक और नक्शे के रंग का बच्चा पैदा हुआ था.
  • ऐसा ही पिछले साल नीदरलैंड में एक आईवीएफ क्लीनिक में भी सामने आया था, जहां 26 कपल्स के आईवीएफ की अदला-बदली हुई थी.

इसे भी पढ़ें:-अब कैंसर मरीज भी बन सकते हैं बायोलॉजिकल मां-बाप

जानिए कैसे कार्य करेगा रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन-

  • लैब में दंपति आईवीएफ की फेरबदल की रोकथाम की जाए, इसके लिए नई तकनीकी रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन उपयोग में ली जा रही है.
  • इसमें दंपति के अंडाणु और शुक्राणु की पहचान करने के लिए एक चिप लगाकर रखा जाता है.
  • लैब के हर स्टेशन पर एक-एक सिस्टम लगाया जाता है और दंपती के अंडाणु और शुक्राणुओं को चेक किया जाता है.
  • जब सैंपल को रीडर्स के पास लाते हैं तो वह चिप से अपने ही सैंपल को सेलेक्ट करता है.
  • यदि दूसरे सैंपल को लाते हैं तो वह रीडर काम करना बंद कर देता है, जिससें अदला-बदली का रिस्क शून्य हो जाता है.

आईवीएफ लैब में जब भी किसी दंपती के अंडाणु और शुक्राणु का सैंपल लेते हैं तो हर जगह पर दंपती के नाम से रिकॉर्ड रखते हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो उसके गंभीर परिणाम आ सकते हैं. हमारे देश में तमाम महिलाएं और पुरुषों एक ही नाम के होते हैं. ऐसे में इनके अंडाणु और शुक्राणु की अदला -बदली हो सकती है. इसलिए इस नई तकनीक आरएफआईडी का उपयोग किया जा रहा है.
डॉ.जयदीप मल्होत्रा, इसार की अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details