आगरा:जिले में बुधवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. मामला जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र का है.
15 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार - आगरा की ताजा खबर
आगरा जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी की काफी दिनों से तलाश कर रही थी.
जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह पुलिस टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उसी दौरान मुखबिर द्वारा 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश के लुटेरा गांव फतेहपुरा मोड़ पर होने की सूचना मिली. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम रोहित है और वह खेमगंज थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद का निवासी है.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 9 नवंबर 2020 को कस्बा जैतपुर में अपने साथियो के साथ मिलकर दुकान बंद कर जा रहे सर्राफा व्यापारी से नगरी एवं आभूषण से भरा बैग को लूटने का प्रयास किया था. साथ ही उसने बताया कि पिछले बीते माह में बटेश्वर, फरेरा और कस्बा बाह में हुई लूट की घटनाओं में अंजाम दिया था. लूट में सामिल उसके दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. थानाध्यक्ष जैतपुर योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया गिरफ्तार किए गए इनामी बदमाश की काफी दिनों से तलाश की जा रही थी.