आगराःपुलिस और एसटीएफ टीम की मंगलवार देर रात 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश विनय श्रोतिया (Badmash Vinay Shrotiya)से मुठभेड़ हो गई. सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर में हुई मुठभेड़ में इनामी बदमाश विनय श्रोतिया ढेर हो गया. आरोपी दीवानी में सिपाही के सिर में ईंट मारकर साथी के साथ फरार हुआ था.
बदमाश विनय श्रोतिया (Badmash Vinay Shrotiya) का एक संगठित गिरोह था. उसके खिलाफ आगरा और फिरोजाबाद जिले के अलग-अलग थानों में 43 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. एसटीएफ और पुलिस टीमें अब इस पड़ताल में जुट गई हैं कि बदमाश विनय श्रोतिया ने फरारी कहां पर काटी और उसके मददगार कौन हैं और अब वह किस मकसद से आगरा आया था.
एसीपी हरिपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में मंगलवार देर रात फरार इनामी बदमाश विनय श्रोतिया की रुकने की सूचना मिली थी. इस पर उसकी घेराबंदी में एसटीएफ और पुलिस टीम लग गई, तभी एसटीएफ और पुलिस की गांव अकबरपुर रोड पर बदमाश से भिड़ंत हो गई. दोनों ओर से गोलियां चलीं. बचाव में पुलिस ने फायरिंग की.
मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से इनामी बदमाश विनय श्रोतिया उर्फ विजय शर्मा घायल हो गया. उसे तत्काल एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचें, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ इनामी बदमाश विनय श्रोतिया (Badmash Vinay Shrotiya) फिरोजाबाद जिले के लाइनपार थाना के रूपसपुर का निवासी है. वह कुख्यात अपराधी था. उसका एक संगठित सक्रिय गिरोह था, जिसके जरिए लूटपाट और अन्य वारदातें अंजाम दिया करता था.