आगरा: एत्मादौला क्षेत्र में रिटायर्ड दारोगा की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड दारोगा और उसके बेटों पर ऑटो चालक से मारपीट का आरोप लगा है. इस मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रिटायर्ड दारोगा और उसके बेटे ऑटो चालक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है.
आगरा: रिटायर्ड दारोगा ने ऑटो चालक को पीटा, वीडियो वायरल - आगरा समाचार
यूपी के आगरा में रिटायर्ड दारोगा और उसके बेटों पर ऑटो चालक को पीटने का आरोप लगा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
मामला आगरा के एत्मादौला थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले रिटायर्ड दारोगा मेहराम सिंह के घर के बाहर कुछ पत्तल पड़े हुए थे. दारोगा की पत्नी घर से बाहर निकली और कूड़ा फेंकने के शक में ऑटो चालक हृदेश को भला-बुरा कहने लगी. जब ह्रदेश ने वहां कूड़ा ने फेंकने की बात कही तो दारोगा और उनके बेटे लाठी और डंडे लेकर बाहर निकल आए. इसके बाद रिटायर्ड दारोगा और उनके दोनों बेटों ने ऑटो चालक की जमकर पिटाई शुरू कर दी.
ह्रदेश को पिटता देख उसका बाई बृजेश उसे बचाने आया तो दारोगा और उनके बेटों ने मिलकर बृजेश को भी पीटा. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले पर एसपी सिटी का कहना है कि प्रकरण की जांच शुरु कर दी है. जांच में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.