आगरा :ताजगंज की एकता पुलिस चौकी के पास बुधवार रात एक पूर्व फौजी को गोली मार दी (Retired army person shot in agra). घायल अवस्था में ही रिटायर्ड फौजी पहले चौकी गए, फिर खुद स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचे. उनकी हालत को देखकर डॉक्टरों ने उन्हें विम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया.
पेट में गोली लगी थी, फिर भी खुद स्कूटी चलाकर पुलिस चौकी पहुंचा रिटायर्ड फौजी - एकता पुलिस चौकी
आगरा में बुधवार देर रात दो बदमाशों ने एक रिटायर्ड फौजी को गोली मार दी (Retired army person shot in agra). गोली लगने के बाद भी रिटायर्ड फौजी ने गजब की हिम्मत दिखाई. जख्मी हालत में भी पहले स्कूटी चलाकर चौकी पहुंचे, फिर खुद अस्पताल गए. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी है.
पुलिस के मुताबिक, सेना से रिटायर्ड बृजेश कुमार जे पी होटल में सिक्योरिटी सुपरवाइजर हैं. बुधवार रात करीब 9:30 बजे बृजेश ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे. एकता चौकी से 300 मीटर पहले दो बदमाशों ने उन्हें रुकने का इशारा दिया. बृजेश कुमार ने खतरा भांपते हुए अपनी स्कूटी दौड़ा दी, जिससे बौखलाए बदमाशों ने तमंचे से उन पर फायर कर दिया. गोली बृजेश कुमार में पेट में लगी. वह स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़े. जख्मी होने के बावजूद बृजेश कुमार ने खुद को संभाला और स्कूटी ड्राइव करते हुए एकता पुलिस चौकी पहुंच गए. खून से लथपथ रिटायर्ड फौजी को देखकर पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए.
थाना ताजगंज प्रभारी भूपेंद्र कुमार बालियान के अनुसार घायल बृजेश को हॉस्पिटल ले जाने के लिए एंबुलेंस मंगवाया गया. इससे पहले ही बृजेश स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंच गए. उनको पुलिस ने भर्ती कराया. पुलिस ने बृजेश के परिजनों को सूचना दी . पूर्व फौजी को जीआर हॉस्पीटल से विम्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया है. ताजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल का पुलिस ने मुआयना किया है. आस-पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं.