उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में पंचायत चुनाव की आरक्षण लिस्ट जारी, 8 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने का समय - आगरा का समाचार

आगरा में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की आखिरी लिस्ट मंगलवार को जारी हो गयी. प्रत्याशियों के पास 4 से 8 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने का समय है. इसके बाद 17 मार्च को फाइनल लिस्ट जारी की जायेगी.

आगरा में पंचायत चुनाव की आरक्षण लिस्ट जारी, 8 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने का समय
आगरा में पंचायत चुनाव की आरक्षण लिस्ट जारी, 8 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने का समय

By

Published : Mar 3, 2021, 8:07 AM IST

आगराः जिले में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की आखिरी लिस्ट मंगलवार को जारी हो गयी. प्रत्याशियों के पास 4 से 8 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने का समय है. इसके बाद 17 मार्च को आखिरी लिस्ट जारी की जायेगी. प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण जारी होने से कई प्रत्याशियों का गणित डवाडोल हो गया है.

8 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने का समय

आरक्षण से प्रभावित प्रत्याशियों का गणित

आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य के खाते में है, लेकिन पंचायत सदस्यों के कई वार्ड का आरक्षण बदल गया है. 50 वार्ड के जारी आरक्षण में से 17 सीटों पर महिलायें चुनी जायेंगी. जिनमें 4 एससी महिला, 5 ओबीसी महिला और आठ महिलायें आरक्षित होंगी. अभी जिले के 41 नंबर वार्ड की लिस्ट में आरक्षण दर्ज नहीं है. जिला पंचायत सदस्य के 50 पद में से 17 महिला, 06 एससी, 08 ओबीसी और 19 पद अनारक्षित हैं.

प्रधान पद पर आरक्षण की व्यवस्था

जिले में कुल 690 ग्राम पंचायत हैं. इसमें 154 एससी, 182 ओबीसी, 57 एससी महिला, 66 ओबीसी महिला और 112 सामान्य वर्ग की महिला के लिए ग्राम पंचायत आरक्षित की गयी हैं. जिले में 354 अनारक्षित ग्राम प्रधान के पद रखे गये हैं. इनमें कई ऐसी ग्राम पंचायत भी शामिल है, जो आबादी के बाद पहली बार बदली गयी है.

ब्लॉक प्रमुख का आरक्षण

जिले में ब्लॉक प्रमुख के 15 पद हैं, इस बार इन्ही पदों पर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होना है. जारी किये गये आरक्षण में 3 एससी, 4 ओबीसी, 5 महिला के लिए आरक्षित हैं और 3 अनारक्षित.

19.96 लाख मतदाता

जिले की 690 ग्राम पंचायत में कुल 19.96 लाख मतदाता हैं. साल 2015 में ग्राम पंचायत चुनाव में 19.07 लाख मतदाता थे.

नगर निगम में आये ग्राम पंचायत

जिले में 695 ग्राम पंचायत थी. हाल में हुए परिसीमन में पांच ग्राम पंचायतें नगर निगम में शामिल हो गयी हैं. इसलिये जिले में अब 690 ही ग्राम पंचायत चुने जायेंगे. इनमें बरौली, अहीर ब्लॉक की चार और बिचपुरी ब्लॉक का एक ग्राम पंचायत शामिल है. जो बरौली अहीर ब्लॉक की चमरौली, कहरई, कलाल खेड़िया और तोरी है. बिचपुरी ब्ल़क की दहतोरा, कलवारी और बाईपुर भी आंशिक रूप से नगर निगम में शामिल किया गया है.

ब्लॉक प्रमुख पदों का आरक्षण 2011 की जनगणना के आधार पर किया गया है. 15 ब्लॉक प्रमुख के पदों में 6 पद अनारक्षित हैं. चार पिछड़ा वर्ग को मिले हैं, जबकि तीन अनुसूचित वर्ग के लिये हैं. दो ब्लॉक प्रखुम पदों पर सिर्फ महिला प्रत्याशियों का चुनाव होगा. इस तरह 15 ब्लॉक प्रमुख पदों का आरक्षण जारी हुआ है. 690 गांव तीन-तीन अनुसूचित वर्ग के लिए हैं. दो ब्लॉक प्रमुख पदों पर सिर्फ महिला प्रत्याशियों का चुनाव होगा. इस तरह 15 ब्लॉक प्रमुख पदों का आरक्षण जारी हुआ है. 690 ग्राम पंचायतों में 2011 जनगणना के मुताबिक 25,09,814 जनसंख्या थी.

आपत्तियों को दिया गया समय

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जायेंगे. जारी आरक्षण लिस्ट पर आपत्तियों के लिए समय दिया है. 15 ब्लॉक में 6 पद अनारक्षित हैं. प्रधान पदों के लिए ग्राम वार आबादी के अनुपात में आरक्षण जारी किया गया है. जिले की 51 जिला पंचायत, 1257 क्षेत्र पंचायत और 9180 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद शामिल हैं.

दिग्गजों के वार्ड की स्थिति

आगरा में दिग्गजों ने अपने वार्ड पर पैनी नज़र बना रखी थी. वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल का वार्ड गत साल अनारक्षित था. जो अब भी अनारक्षित ही हैं. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल यादव का वार्ड पहले ओबीसी के लिए आरक्षित था. जो अब महिला श्रेणी में आ गया है. वहीं पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल के बेटे राकेश चौधरी का वार्ड पहले अनारक्षित श्रेणी में था, जो अब ओबीसी के लिए आरक्षित हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details