आगरा: जिले के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां चौराहे पर गणतंत्र दिवस सबसे पहले और अनूठे तरीके से मनाया गया. उनसे पहले कोई गणतंत्र दिवस न मना ले इसके लिए यहां देश के दीवानों ने नया दिन लगते ही आधी रात को झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया.
- आगरा के थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां चौराहे पर आधी रात को झंडारोहण किया गया.
- इससे पहले गणतंत्र दिवस की सुबह पुलिस चौकी पर यह आयोजन किया जाता था.
- बीते स्वतंत्रता दिवस से यहां बाजार कमेटी और अन्य लोग मिलकर आधी रात को ही झंडारोहण कर रहे हैं.