उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट: आगरा से जांच के लिए भेजे गए 28 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव - कोरोना वायरस की जाच

उत्तर प्रदेश के आगरा से बुधवार को जांच के लिए लखनऊ भेजे गए कोरोना वायरस के 28 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को जागरूक और सर्वे किया जा रहा है.

etv bharat
कोरोना वाायरस के रिपेर्ट आए नेगेटिव.

By

Published : Mar 6, 2020, 3:09 AM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना वायरस की दहशत अभी बरकरार है. जिला अस्पताल में गुरुवार देर शाम तक 35 लोगों की स्क्रीनिंग की गई और 16 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए. बुधवार देर रात जिन 28 सैंपल को जांच के लिए लखनऊ भेजा था उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे अधिकारी भी खुश हैं.

कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव.
एक ही परिवार के 6 लोग कोरोना से ग्रस्तजिले में एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिससे हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना पॉजिटिव सभी 6 लोगों का उपचार दिल्ली में चल रहा है. दिल्ली के एक रिश्तेदार के परिवार के संग आगरा के शू कारोबारी सगे भाइयों का परिवार भी इटली घूमने गया था. इटली से वापस आए तो पहले दिल्ली के रिश्तेदार में कोरोना की पुष्टि हुई. इसके बाद दोनों सगे भाइयों के परिवार के 13 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से छह कोरोना पॉजिटिव आए हैं. शहर में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे का कार्य कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें-तेहरान से लौटा गाजियाबाद का एक बिजनेसमैन कोरोना से पीड़ित, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

दो और जांच केंद्र खोलने पर चर्चा
स्वास्थ्य विभाग की एसीएमओ और रिस्पांस टीम की नोडल प्रभारी डॉ. रचना कपूर ने बताया कि बुधवार शाम तक अलग-अलग टीमों ने 12000 लोगों का सर्वे किया और उनसे फॉर्म भरवाए हैं. सर्वे लगातार चल रहा है. जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. इसे देखते हुए दो अन्य जांच और स्क्रीनिंग सेंटर खोलने पर भी अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है. इनमें एक सेंटर शिल्पग्राम स्थित जालमा संस्थान और दूसरा ईएसआई अस्पताल में खोला जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details