आगरा: जनपद में लोगों को भगवान के दर्शन करने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. रविवार को धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक में यह निष्कर्ष निकलकर सामने आया है. इसके साथ ही मॉल, होटल और स्मारकों को खोलने पर भी विचार किया जा रहा है.
केंद्र सरकार के मंत्री प्रह्लाद पटेल ने रविवार को ट्वीट कर 3700 में से 820 स्मारकों को खोलने की अनुमति की जानकारी दी है. इसके बाद ताजमहल खोले जाने की आस जगी, लेकिन फिर बिना टिकट वाले स्मारकों को खोले जाने की पुष्टि प्रशासन द्वारा की गई.
8 जून से लागू हो रही गाइडलाइन को जारी करने के लिए जिलाधिकारी व एसएसपी ने आज सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही धार्मिक स्थलों के खोले जाने के लिए धर्मगुरुओं से बातचीत की. बातचीत के दौरान प्रशासन द्वारा धर्मगुरुओं को धार्मिक स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की जिम्मेदारी संभालने को कहा गया, जिस पर धर्मगुरुओं ने साफ इनकार कर दिया.
धर्मगुरुओं का कहना है कि भीड़ को रोक पाना उनके लिए संभव नहीं होगा. वर्तमान समय को देखते हुए अभी इस फैसले को रोका जाना चाहिए. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी क्षेत्राधिकारियों और एसडीएम द्वारा क्षेत्र में धर्मगुरुओं से वार्ता कर आगे की रणनीति बनाने की बात कही है. एसएसपी बबलू कुमार ने साफ कहा है कि अभी शाम को क्षेत्र वाइज मीटिंग होगी और फिर सोच विचार के बाद ही धार्मिक स्थल, मॉल्स और होटल आदि को खोलने की अनुमति दी जाएगी.